scriptबारिश के चलते मकान की दीवार ढही, दबने से गौवंश की मौत, अब यहां भी होगी भारी बारिश | House Collapse due to Rain, Cow died in Bhilwara | Patrika News

बारिश के चलते मकान की दीवार ढही, दबने से गौवंश की मौत, अब यहां भी होगी भारी बारिश

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 21, 2018 02:06:46 pm

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

Bhilwara
भीलवाड़ा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में बने निम्न वायुदाब क्षेत्र के असर से प्रदेश के पूर्वी जिलों में अगले चौबीस घंटे में मूसलाधार बारिश का दौर रहेगा। वहीं दूसरी तरफ उत्तरी पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 48 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी जिलों में मानसून की सक्रियता बढऩे और झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। भीलवाड़ा जिले में मानसूनी बादल पूरी तरह से मेहरबान है। यहां बादल जमकर बरस रहे हैं। जिससे लोगों को राहत तो मिली है लेकिन कई जगह हादसे से भी होने लगे है। आकोला कस्बे में शनिवार को एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक गाय की मलबे में दबने से मौत हो गई। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार कस्बे के बालूलाल भाट के कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक गाय नीचे दब गई। जिससे गाय की मौत हो गई। इस दौरान वहां कोई नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने दीवार के मलबे से गाय के शव को बाहर निकाला।
शहरवासियों को पटरी पार करने में छूटे पसीने
शहर में बारिश के दिनों में शहरवासियों को पटरी पार करने में पसीने छुट जाते है। रेलवे अण्डरब्रिज में बरसात का पानी भर जाने और दूसरी तरफ रेलवे फाटक बंद होने की स्थिति में लोगो को अण्डरब्रिज में भरे पानी में से निकलने को मजबुर होना पड़ता है। हालांकि रामधाम के निकट अण्डरब्रिज में पानी नहीं है परन्तु लोगो को लम्बी दूरी तय कर के शहर की ओर जाना पड़ता है। जिससे समय के साथ-साथ ईधन की खपत ज्यादा होती है। शुक्रवार शाम को आई तेज बारिश के बाद रेलवे अण्डरब्रिज में पानी भर गया जो दुपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पैदल यात्री पटरी पार के आते-जाते है जिससे ट्रेन आने के समय दुर्घटना का भय बना रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो