scriptHow to deal with flood-disaster situation in Bhilwara | तैयारी आधी-अधूरी, भीलवाड़ा में बाढ़-आपदा के हालात बने तो कैसे निपटेंगे | Patrika News

तैयारी आधी-अधूरी, भीलवाड़ा में बाढ़-आपदा के हालात बने तो कैसे निपटेंगे

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 10, 2023 08:09:18 pm

Submitted by:

Suresh Jain

- भारी बारिश से निपटने में नाले बन सकते खतरा
- तीन दिन की चेतावनी के बीच पत्रिका ने लिया प्रशासनिक तैयारियों का जायजा
- पूरी तैयारी के दावे पर भारी 40 प्रतिशत नालों की सफाई नहीं होना

तैयारी आधी-अधूरी, भीलवाड़ा में बाढ़-आपदा के हालात बने तो कैसे निपटेंगे
तैयारी आधी-अधूरी, भीलवाड़ा में बाढ़-आपदा के हालात बने तो कैसे निपटेंगे

भीलवाड़ा. मानसून पूरे राज्य समेत भीलवाड़ा में सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से भारी बरसात की चेतावनी दे रखी है। लेकिन भीलवाड़ा में भारी बारिश से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी आधी अधूरी है। शहर के नालों में फंसा कचरा बाढ़ का खतरा पैदा कर सकता है। शहर के 40 फीसदी नालों की अभी सफाई नहीं हुई है। यह काम मानसून से पहले पूरा हो जाना चाहिए था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.