भीलवाड़ाPublished: Jul 10, 2023 08:09:18 pm
Suresh Jain
- भारी बारिश से निपटने में नाले बन सकते खतरा
- तीन दिन की चेतावनी के बीच पत्रिका ने लिया प्रशासनिक तैयारियों का जायजा
- पूरी तैयारी के दावे पर भारी 40 प्रतिशत नालों की सफाई नहीं होना
भीलवाड़ा. मानसून पूरे राज्य समेत भीलवाड़ा में सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग की ओर से भारी बरसात की चेतावनी दे रखी है। लेकिन भीलवाड़ा में भारी बारिश से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी आधी अधूरी है। शहर के नालों में फंसा कचरा बाढ़ का खतरा पैदा कर सकता है। शहर के 40 फीसदी नालों की अभी सफाई नहीं हुई है। यह काम मानसून से पहले पूरा हो जाना चाहिए था।