भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में एबीवीपी ने खोले पत्ते, एनएसयूआई के बाकी

patrika.com/rajsthan news

भीलवाड़ाAug 19, 2019 / 08:07 pm

jasraj ojha

college election


भीलवाड़ा. छात्रसंघ चुनाव नजदीक आने ही शहर में पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। कॉलेज परिसर व पूरे शहर में कई भवनों पर छात्रसंघ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने पोस्टर लगा दिए हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार शुरू कर दिया है। कॉलेजों में अब मंगलवार को अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इस चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को शहर के दोनों कॉलेजों में प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है। प्रत्‍याशियों की घोषणा के साथ ही एबीवीपी के छात्रों ने आतिशबाजी करके प्रत्‍याशियों को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। एबीवीपी के जिला संयोजक शरद सिंह चौहान ने बताया कि इस बार एमएलवी कॉलेज में अध्‍यक्ष पद पर विजयपाल सिह राठौड़, उपाध्‍यक्ष बाबू लाल कीर, महासचिव हिम्‍मत चतुर्वेदी तथा संयुक्‍त सचिव पद पर प्रदीप चन्‍नाल उम्मीदवार होंगे। सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्‍या महाविद्यालय में अध्‍यक्ष पद पर सीमा जांगिड़, उपाध्‍यक्ष रियां जीनगर, महासचिव हेमलता और संयुक्‍त सचिव पद पर गट्टूकंवर राजपुत को टिकट दिया है। उधर, एनएसयूआई ने अभी दोनों कॉलेजों में पत्ते नहीं खोले हैं। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा के छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई अध्यक्ष पद के लिए राहुल माली को प्रत्याशी घोषित किया।
———-
यह है चुनाव कार्यक्रम
-20 अगस्त: मतदाता सूचियों पर आपत्ति प्राप्त कर अंतिम प्रकाशन करेंगे।
-22 अगस्त: उम्मीदवारी के लिए नामांकन प्रस्तुत होंगे।

-23 अगस्त: जांच के बाद वैध उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन। नाम वापसी व अंतिम सूची।

-27 अगस्त: सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक मतदान।
-28 अगस्त: मतगणना व शपथग्रहण कार्यक्रम।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.