scriptIf the price rises then the arrivals increased | भाव चढ़े तो बढ़ी आवक | Patrika News

भाव चढ़े तो बढ़ी आवक

locationभीलवाड़ाPublished: Nov 03, 2022 10:23:21 am

Submitted by:

Suresh Jain

भीलवाड़ा. कृषि उपज मंडी में जिंस की आवक से रौनक है। मंडी में मक्का, गेहूं व ज्वार की आवक तेज हो गई है। मंडी प्रशासन की माने तो अब तक की सर्वाधिक मक्का की आवक बीते तीन दिन में हुई है।

भाव चढ़े तो बढ़ी आवक
भाव चढ़े तो बढ़ी आवक

भीलवाड़ा. कृषि उपज मंडी में जिंस की आवक से रौनक है। मंडी में मक्का, गेहूं व ज्वार की आवक तेज हो गई है। मंडी प्रशासन की माने तो अब तक की सर्वाधिक मक्का की आवक बीते तीन दिन में हुई है। मंडी में प्रतिदिन 2500 से अधिक मक्का तो 700 से 800 बोरी गेहूं आ रहा है। मंडी प्रशासन और व्यापारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में मंडी में आवक बढ़ेगी। बुधवार को इन जिंस के दाम भी उछले।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.