भीलवाड़ा

चेक अनादरण के तीन मामलों में कारावास

चेक अनादरण के मामलों में दोषी को एक-एक माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई

भीलवाड़ाAug 20, 2019 / 02:52 am

rajesh jain

Court

भीलवाड़ा।
 

विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एनआइए एक्ट प्रकरण) ने चेक अनादरण के विभिन्न मामलों में एक दोषी को एक-एक माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई।

 

न्यायालय में सांगानेर गेट निवासी ओमप्रकाश शर्मा, मनोज शर्मा व आदर्शकुमार पंचोली की ओर से चेक अनादरण के अलग-अलग मामले सांगानेरी गेट क्षेत्र निवासी मंजू जीनगर के खिलाफ दर्ज हुए थे।
 

तीनों मामलों में न्यायालय ने आरोपित को दोषी मानते हुए एक-एक माह के साधारण कारावास साथ ही प्रतिकर की राशि परिवादियों को चुकाने के आदेश दिए।

 

बिजली चोरी में धरा गया मकान मालिक
 

विद्युत चोरी निरोधक पुलिस ने मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चुराने के मामले में सोमवार को एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अजमेर डिस्कॉम की सतर्कता टीम ने मालीखेड़ा स्थित आवास में लगे विद्युत मीटर की १२ जुलाई 2019 को जांच की तो यहां मीटर के सर्किट में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने प्रकरण में सोमवार को कनेक्शन धारक ज्ञानचंद जैन को गिरफ्तार किया।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.