scriptआजादी के फिर क्यों चलाना होगा स्वच्छता आंदोलन | Independence then why would run sanitation movement in bhilwara | Patrika News

आजादी के फिर क्यों चलाना होगा स्वच्छता आंदोलन

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 18, 2019 09:52:52 am

Submitted by:

Suresh Jain

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का समापन

Independence then why would run sanitation movement in bhilwara

Independence then why would run sanitation movement in bhilwara

भीलवाड़ा।


Clean India Mission जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा ने बुधवार को कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोगों के लिए स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण अभियान है। इसे जन आंदोलन बनाया जाए। हर व्यक्ति स्वच्छता अभियान से जुडे तथा समर्पित भाव से कार्य करें। वे मंगरोप रोड के एक होटल में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला के समापान पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते यह जरुरी है कि गांवों तथा शहरों में प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान से जुडें ।
https://www.patrika.com/aligarh-news/prime-minister-narendra-modi-s-dream-project-clean-india-mission-fail-in-aligarh-1416363/


देव ऋषि एज्यूकेशनल सोसायटी देहरादून के मदन मोहन डोभाल ने स्वच्छता के संबंध में सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन विषय पर चर्चा की। प्रतिभागियों को पांसल क्षेत्र का भ्रमण कराया। इस दौरान टीम ने स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों से भी खुलकर चर्चा की। ग्रामीणों ने भी अपनी पीड़ा उनके सामने रखी। खुली चर्चा में प्रतिभागियों ने स्वच्छता आन्दोलन को लेकर अपने कार्य का अनुभव बांटा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रभारी दिनेश चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा ही ऐसा जिला है जिसके मॉडल पर पूरे राजस्थान में काम हो रहा है। जहाजपुर प्रधान शिवजीराम मीणा, सहाड़ा प्रधान कमलेश चौधरी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो