भीलवाड़ाPublished: Jun 29, 2023 09:36:49 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. अब कोई भी औद्योगिक इकाई दूषित पानी की निकासी करते पाई गई तो बिना नोटिस के क्लोजर आदेश जारी किए जाएंगे। दूषित पानी छोड़ने पर औद्योगिक ईकाई पूरे वर्षा काल में बंद रहेगी।
भीलवाड़ा. अब कोई भी औद्योगिक इकाई दूषित पानी की निकासी करते पाई गई तो बिना नोटिस के क्लोजर आदेश जारी किए जाएंगे। दूषित पानी छोड़ने पर औद्योगिक ईकाई पूरे वर्षा काल में बंद रहेगी। राजस्थान पत्रिका ने प्रोसेस इकाइयों के नदी-नालों में आदतन दूषित पानी छोड़ने तथा नियमों का उल्लंघन का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था।