scriptअंधविश्वास: तीन माह की मासूम को गर्म ब्लैड से दागा, तीन दिन में डाम लगाने की दूसरी घटना | innocent scorch with hot bled in bhilwara | Patrika News

अंधविश्वास: तीन माह की मासूम को गर्म ब्लैड से दागा, तीन दिन में डाम लगाने की दूसरी घटना

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 22, 2018 02:14:01 am

Submitted by:

tej narayan

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

innocent scorch with hot bled in bhilwara

innocent scorch with hot bled in bhilwara

भीलवाड़ा।

अंधविश्वास के नाम पर तीन माह की मासूम को गर्म ब्लैड से पेट पर दाग दिया गया। हालत बिगडऩे पर शुक्रवार रात उसे मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत गम्भीर बनी थी। बताया जाता है कि मासूम की मां ने ही बच्ची को डाम लगाया। पुलिस के डर के चलते परिजन देर रात तक डाम लगाने से इनकार करते रहे।
जानकारी के अनुसार कोदूकोटा निवासी जगदीश मीणा की तीन माह की पुत्री गुंजन को तीन-चार दिन से जुकाम और निमोनिया हो गया था। चिकित्सक को दिखाने के बजाय परिजनों ने गर्म ब्लैड से पेट पर डाम लगा दिया। पेट पर जलने के निशान हो गए और हालत और बिगड़ गई। उसे रात में भीलवाड़ा लाकर एमसीएच यूनिट में भर्ती कराया गया।
डाम नहीं, पत्ती से लगा कट

पुलिस के डर से परिजन बयान बदलते रहे। पहले उन्होंने डाम की बात कहीं। बाद में बालिका की मां ने कहा कि डाम नहीं लगाया, बल्कि ब्लैड कट लग गया।
तीन दिन में दूसरी घटना

डाम की तीन दिन में दूसरी घटना है। इससे पहले 19 सितम्बर को बिजौलियां क्षेत्र के चिताबड़ा निवासी गिरधारी कंजर की 45 दिन की बेटी आंचल के गर्म चिमटे से पेट पर डाम लगाया था।
कार-ट्रैक्टर में भिडंत, एक की मौत, दो घायल

गुलाबपुरा. आसींद-शाहपुरा मार्ग पर गागेड़ा के निकट कार और ट्रैक्टर में हुई भिडं़त में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। घायलों को गुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुलाबपुरा थानाधिकारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि कार गागेड़ा से गुलाबपुरा की ओर आ रही थी। उसकी आसींद की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में सवार कोठिया निवासी मुरली माली (३६), खेड़ा पालोला निवासी अशोक कुमार तथा देवरिया निवासी हिमांशु जाट घायल हो गए। तीनों को अस्पताल लाया गया। मुरली की इलाज के दौरान मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो