scriptटफ अनुदान के लिए टीम का निरीक्षण जारी | Inspection of team for tuff grant continues in bhilwara | Patrika News

टफ अनुदान के लिए टीम का निरीक्षण जारी

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 24, 2021 01:52:22 pm

Submitted by:

Suresh Jain

मेवाड़ चैम्बर के प्रयास से बनी टीम

टफ अनुदान के लिए टीम का निरीक्षण जारी

टफ अनुदान के लिए टीम का निरीक्षण जारी

भीलवाड़ा।
वस्त्र आयुक्त के क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा ने टेक्सटाइल उद्योगों को टफ अनुदान जारी करने से पूर्व सामूहिक जांच (जेआईटी ) के लिए दो टीमें बनाई है। इससे यहां के उद्योगों की शीघ्र जेआईटी होकर अनुदान जारी किया जा सके। टफ अनुदान के लिए उद्योगों में लगाई मशीनों का संयुक्त टीम भौतिक सत्यापन करेगी।
मेवाड़ चेम्बर के महासचिव आरके जैन ने बताया कि कोरोना के चलते मार्च 2020 से संयुक्त निरीक्षण स्थगित था एवं अनुदान जारी होने में विलम्ब हो रहा था। चेम्बर ने कपड़ा मंत्री एवं वस्त्र आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल निरीक्षण का आग्रह किया था। इसके तहत मंत्रालय ने टीम का गठन किया। इसमें नोएडा क्षेत्रीय कार्यालय के प्रतिनिधि, नीटरा पावर लूम सेन्टर, बैंक प्रतिनिधि के साथ मेवाड चेम्बर का भी प्रतिनिधि शामिल है। टीम कुछ दिन से शहर के विभिन्न टेक्सटाइल उद्योग का संयुक्त निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। अन्य उद्योगों में भी मशीनों का भौतिक सत्यापन होगा। जैन ने उम्मीद जताई कि निरीक्षण रिपोर्ट दाखिल होने के बाद उद्योगों को शीघ्र ही टफ अनुदान जारी हो पाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो