Intercity's engine fails in bhilwara इंटरसिटी ट्रेन निर्धारित समय पर शाम ५.११ बजे जयपुर से गुलाबपुरा पहुंची। रवानगी के तय समय इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। तकनीकी टीम भी खामी को दूर करने में जुट गई, लेकिन बेट्री डिस्चार्ज होने व अन्य गड़बड़ी होने पर धुंवाला में मालगाड़ी को रोककर उसका इंजन मंगाया गया। इसके बाद ही गुलाबपुरा स्टेशन से टे्रन उदयपुर के लिए दो घंटे देरी से शाम 7.14 बजे रवाना हो सकी।
Intercity's engine fails यह ट्रेन भीलवाड़ा स्टेशन पर शाम 6.30 बजे के बजाय रात 8.20 बजे पहुंची। होलीडे स्पेशल को भी रूपाहेली रोकना पड़ा। यात्रियों को दो घंटे परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि बिजयनगर की केटरिंग टीम के पहुंचने से राहत रही।