scriptवस्त्रभवन में आइसोलेशन सेंटर तैयार | Isolation center ready in Vastra Bhawan IN BHILWARA | Patrika News

वस्त्रभवन में आइसोलेशन सेंटर तैयार

locationभीलवाड़ाPublished: May 09, 2021 10:29:30 pm

Submitted by:

Suresh Jain

18 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन इंस्टॉल

वस्त्रभवन में आइसोलेशन सेंटर तैयार

वस्त्रभवन में आइसोलेशन सेंटर तैयार

भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे कोरोना महामारी से महामुकाबला अभियान से प्रेरित होकर सिन्थेटिक्स विविंग मिल्स एसोसिएशन ने पुर रोड स्थित वस्त्र भवन में १८ बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार कर लिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेडिवाल ने बताया कि वस्त्रभवन के हॉल में १८ बेड लगा दिए है। इन पर १० लीटर क्षमता का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन इंस्टॉल किया। यह कार्य रविवार को पूरा कर लिया है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि सोमवार को यहां नर्सिंग स्टाफ लगाने के साथ ही सेन्टर शुरू कर दिया जाएगा। सचिव शाबीर मोहम्मद ने बताया कि एसोसिशन की ओर से करीब ५० ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए जा रहे है। इनका जिला प्रशासन के सहयोग से मरीजों के लिए दिए जाएंगे।
शाबीर ने बताया कि पुर रोड स्थित आवरी माता मंदिर चौराहा स्थित स्वागत सूटिंग लिमिटेड की खाली फैक्ट्री में अप्रवासी श्रमिकों के लिए आश्रय स्थल भी बनाया गया है। हालांकि वहां पर अभी कोई नहीं आया है।श्रमिक संगठनो को भी अवगत करवा दिया गया है कि किसी के पास रहने की व भोजन की व्यवस्था नहीं है तो वह वहां आकर रह सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो