script

भीड़ इतनी उमड़ी की संभालना भी हुआ मुश्किल

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 23, 2020 07:03:26 pm

Submitted by:

Suresh Jain

दस जोड़ों के साथ 1051 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

It was difficult to handle the crowd in bhilwara

It was difficult to handle the crowd in bhilwara

भीलवाड़ा।
Blood donation camp प्रताप युवा शक्ति की ओर से रविवार को पुशुबना की स्मृति में महाराणा कुम्भा ट्रस्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में पहली बार दस जोड़ों ने एक साथ रक्तदान किया। महिलाओं ने इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर की शुरूआत खडेश्वरी बाबा, महन्त बलराम दास, योगीराज के नेतृत्व में हुई। Blood donation camp रक्तदान से पूर्व बृजराज सिंह खारड़ा व यशपाल सिंह ने यज्ञ व हवन किया।
प्रताप युवा शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष कानसिंह खारड़ा ने बताया कि सुबह दस बजे से ही रक्तदान करने वालो री कतारे लग गई थी। प्रताप युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह जामोली ने रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में टीमें बनाकर लोगों को प्रेरित किया गया। रक्तदान शिविर में दस जोड़ों ने रक्तदान किया। महिला रक्तदाताओं की संख्या 40 से अधिक थी। शिविर के दौरान प्रताप युवा शक्ति के मेवाड़ अध्यक्ष रणजीत सिंह झालरा के नेतृत्व में रक्तदाताओं ने मरणोपरांत नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित किया। रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि रक्तदान के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, सांसद सुभाष बहेडिय़ा, नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी, दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रद्युमन सिंह, पूर्व सभापति मंजू पोखरना, भरत सिंह, बलराम सिंह, पूर्व पार्षद नरपत सिंह, राहुल सिंह, नरेश गुर्जर, शशांक सिंह, भूपेंद्र सिंह बीलिया, शिवराज जाट आदि कैलाश चौधरी आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो