scriptjahaajapur vidhaayak meena kho baithe aapa, thaanedaar se kee dhakka m | जहाजपुर विधायक मीणा खो बैठे आपा, थानेदार से की धक्का मुक्की | Patrika News

जहाजपुर विधायक मीणा खो बैठे आपा, थानेदार से की धक्का मुक्की

locationभीलवाड़ाPublished: Mar 10, 2023 08:14:00 pm

जहाजपुर भाजपा विधायक गोपी चंद मीणा ने धरने के दौरान हनुमाननगर थाना प्रभारी स्वागत पाण्डया से धक्का मुक्की की। इसके बाद दोनों के बीच नोंकझोंक हुई। मीणा के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ता भी गुस्सा उठे। यहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने बाद में िस्थति को संभाला और मामला शांत किया। लेकिन सांझ ढलने तक विधायक मीणा व ग्रामीण धरने से नहीं उठे।

 

जहाजपुर विधायक मीणा खो बैठे आपा, थानेदार से की धक्का मुक्की
जहाजपुर विधायक मीणा खो बैठे आपा, थानेदार से की धक्का मुक्की
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र के रावत खेड़ा कस्बे में राजकीय विद्यालय के सामने शुक्रवार दोपहर बजरी के ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साएं रामपुरा के ग्रामीण भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा की अगुवाई में मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर चिकित्सालय परिसर में धरने पर बैठ गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.