भीलवाड़ा

डेयरी के दूध प्रसंस्करण संयंत्र का जाट ने किया भूमि पूजन

75 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

भीलवाड़ाOct 19, 2020 / 10:04 pm

Suresh Jain

Jat worshiped dairy processing plant in bhilwara

भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष रामलाल जाट ने सोमवार को डीआइडीएफ योजना में 75 करोड़ की लागत का स्वीकृत 5 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का दूध प्रसंस्करण संयंत्र का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह संयंत्र राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से निर्मित किया जा रहा है। इसका निर्माण मई 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस नवीन संयंत्र की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के स्थाई अवसर सृजित होंगे। इससे लगभग 30 हजार नए पशुपालक जुड़ सकेंगे। तथा उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के दूध एवं दूध उत्पाद उपलब्ध करा सकेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का पलायन रोका जा सकेगा।
रामलीला में राम-सीता की भेंट
भीलवाड़ा . राम लीला कमेटी की ओर से आजाद चौक में चल रही रामलीला मंचन के तीसरे दिन सोमवार को राम,सीता व लक्ष्मण की भेंट का मंचन किया। कमेटी के निर्देशक व महासचिव मंगलमूर्ति पाराशर, कार्याध्यक्ष मुकेश नाराणीवाल, सुरेश शर्मा तथा अशोक पोखरणा ने बताया कि रामलीला का मंचन दीपक सोनी, अमन पाराशर, माया पारीक, मंजू पाराशर ने राम लक्ष्मण, सीता के किरदार अदा करते हुए मंचन किया।

Home / Bhilwara / डेयरी के दूध प्रसंस्करण संयंत्र का जाट ने किया भूमि पूजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.