scriptपुलिस चालान के बाद भी बना रहा था कचौरी | Kachori was making even after police challan in bhilwara | Patrika News

पुलिस चालान के बाद भी बना रहा था कचौरी

locationभीलवाड़ाPublished: May 16, 2021 09:20:56 am

Submitted by:

Suresh Jain

पांच हजार का लगाया जुर्माना

पुलिस चालान के बाद भी बना रहा था कचौरी

पुलिस चालान के बाद भी बना रहा था कचौरी

भीलवाड़ा।
शहर में कोरोना का कहर जारी रहने एवं लॉक डाउन होने के बावजूूद लोग कचौरी व समोसा खाने एवं दुकानदार बना कर देने का मोह नहीं छोड़ पा रहे है। ऐसे में शुक्रवार को बंद दुकान में कचौरी- समोसा बनाना एक व्यापारी को भारी पड़ गया। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उस पर पांच हजार रुपए का जुर्माना किया। जानकारी के अनुसार पुराना भीलवाड़ा स्थित काबरा मोहल्ले में लॉक डाउन में एक व्यापारी के बंद दुकान में शुक्रवार दोपहर चोरी छिपे कचौरी, समोसा, मिर्चीबड़ा व आलूबड़ा बनाने और बाहर लोगों के बिना मास्क में घूमने और खाने की शिकायत मिली। तहसीलदार लालाराम यादव मय टीम मौके पर पहुंचे, टीम को देखते ही लोग भाग छूटे। दुकान के भीतर तैयार कचौरी, समोसा, आदि मिले। यादव ने इस पर दुकानदार पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
जानकारी में सामने आया कि तहसीलदार की टीम की कार्रवाई से कुछ घंटे पहले ही भीमगंज थाना पुलिस ने यहां कार्रवाई की और दुकानदार का चालान बनाते हुए कचौरी आदि नहीं बनाने के लिए पाबंद किया था। दूसरी तरफ शहर में वीर सावरकर चौक क्षेत्र में भी बंद दुकानों में मिठाई व कचौरी आदि बनने की शिकायतें मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो