scriptकिसानों को फसल के नहीं मिले दाम | kisaanon ko phasal ke nahin mile daam in bhilwara | Patrika News

किसानों को फसल के नहीं मिले दाम

locationभीलवाड़ाPublished: Apr 25, 2019 11:42:59 am

Submitted by:

Suresh Jain

किसानों ने बेचे 6.84 करोड़ के चना-सरसों, 24 दिन बाद भी एक पैसे का भुगतान नहीं

kisaanon ko phasal ke nahin mile daam in bhilwara

kisaanon ko phasal ke nahin mile daam in bhilwara

भीलवाड़ा।


कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर सरसों व चना तुलाने के २४ दिन बाद भी किसानों को भुगतान नहीं हुआ है। रजिस्ट्रार कार्यालय के अनुसार जिले में सभी केन्द्रों पर किसान ८ हजार क्विंटल चना (4६२० रुपए प्रति क्विंटल) तथा ७३८३ क्विंटल सरसों (4२०० रुपए प्रति क्विंटल) के हिसाब से ६ करोड़ ८४ लाख रुपए का माल तुला चुके लेकिन उन्हें किसी तरह का भगुतान नहीं हुआ।
कृषि उपज मण्डी के सरकारी खरीद केन्द्र पर आए भीलवाड़ा तहसील के किसान रामेश्वर ने बताया, कि जिले में किसी भी किसान को सरकार ने पैसा नहीं मिला। किसान पासबुक लेकर बैंकों के चक्कर लगा रहे है। किसान लालचंद ने बताया कि खरीद केंद्र पर तुलाई होने के बाद 7 से 10 दिन में भुगतान खाते में आने का नियम है, लेकिन २४ दिन के बाद भी खाते खाली हैं।
जल्द मिलेगा भुगतान
समर्थन मूल्य पर खरीद का भुगतान जल्द किसानों को मिले, इसके लिए राजफेड अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।
मिश्रीलाल चावला, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां
……….
केन्द्र चना सरसों
भीलवाड़ा 962 1007
माण्डलगढ 1315 1427
बिजौलियां 1530 1432
कोटड़ी 1150 1240
बनेड़ा 1700 1744
शाहपुरा 2004 2205
जहाजपुर 974 1816
गुलाबपुरा 2241 2133
आसीन्द 754 745
माण्डल 335 206
गंगापुर 1000 220
काछोला 1770 210
रायपुर 465 381
योग 16200 14766
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो