scriptतकनीकी सत्रों के माध्यम से उद्यमियों को दिया ज्ञान | Knowledge imparted to entrepreneurs through technical sessions | Patrika News

तकनीकी सत्रों के माध्यम से उद्यमियों को दिया ज्ञान

locationभीलवाड़ाPublished: Feb 27, 2020 07:35:35 pm

Submitted by:

Suresh Jain

उद्यम समागम का समापन

Knowledge imparted to entrepreneurs through technical sessions in bhilwara

Knowledge imparted to entrepreneurs through technical sessions in bhilwara

भीलवाड़ा।
udyam samaagam जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग केन्द्र की ओर से लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम का समापन गुरुवार को टेक्सटाईल इंजिनियरिंग कॉलेज में हुआ। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने बताया कि उद्यम समागम के दूसरे दिन विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। udyam samaagam तकनीकी सत्रों में विषय विशेषज्ञों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न योजनाएं एवं टेक्सटाईल इण्डस्ट्रीज की नई तकनीक की जानकारी भी सत्रों के दौरान दी गई। जिले में टेक्सटाईल एवं सेरेमिक उद्योग स्थापना आदि के बारे में विचार विमर्श किया गया।
उद्यम समागम के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में 50 स्टाल्स लगाई गई है। इनमें विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, उद्यमों एवं व्यक्तियों की ओर से अपने उत्पाद एवं तकनीक का प्रदर्शन किया। मुख्यरुप से टेक्सटाईल एण्ड इंजिनियरिंग कॉलेज, सेवासदन, राजस्थान बुनकर संघ, कौशल विकास संस्थान, आईटीआई एवं विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने अपनी स्टाल्स के माध्यम से सबका ध्यान आकर्षित किया है। इन स्टॉलों को देखने के लिए कॉलजे की छात्राएं भी आई।
जिला मतदाता शिक्षा कमेटी का गठन
भीलवाड़ा . जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर जिले में निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित करने के लिए जिला स्तर पर जिला मतदाता शिक्षा कमेटी का गठन किया है। इसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सदस्य सचिव मनोनीत किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्राचार्य मालाव राजकीय महाविद्यालय, प्राचार्य सेमुमा बालिका राजकीय महाविद्यालय, प्राचार्य मालावटी एण्ड इंजिनियरिंग कालेज, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम व द्वितीय, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क को सदस्य मनोनीत किया है। इसी प्रकार जिले में निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित करने व संचालन के लिए जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो