scriptआसीन्द में वेद गुरुकुल का शुभारम्भ | Launch of Ved Gurukul in Assind | Patrika News

आसीन्द में वेद गुरुकुल का शुभारम्भ

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 19, 2019 02:25:56 pm

Submitted by:

Durgeshwari

आसीन्द. भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसीन्द (Assind) कस्बे में श्री महर्षि परशुराम संस्कृत वेद संस्थान आसीन्द की ओर से गुरुवार को सवाईभोज देवनारायण मंदिर में वेद गुरुकुल (Ved guru kul) का शुभारम्भ हुआ।

Launch of Ved Gurukul in Assind

Launch of Ved Gurukul in Assind

आसीन्द. भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसीन्द (Assind) कस्बे में श्री महर्षि परशुराम संस्कृत वेद संस्थान आसीन्द (Assind) की ओर से गुरुवार को सवाईभोज देवनारायण मंदिर में वेद गुरुकुल (guru kul) का शुभारम्भ हुआ। हरितिमा से आच्छादित इस देव स्थल पर गुरुकुल (Ved guru kul) के शुभारम्भ होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि भगवान सवाईभोज देवनारायण मंदिर (temple) अन्तरराष्ट्रीय स्तर (International level) पर विख्यात मंदिर है।
समिति के सचिव श्यामलाल शर्मा ने बताया कि गुरुकुल में विद्यार्थियों को नि:शुल्क (free) शिक्षा व आवास की व्यवस्था रहेगी। गुरुकुल (guru kul) के संचालक आचार्य पण्डित गोपाल शास्त्री ने बताया कि गुरुकुल का शुभारम्भ बच्चों के यज्ञोपवित संस्कार व वेदारम्भ संस्कार के साथ किया गया। यह संस्थान महर्षि संदीपनि वेद प्रतिष्ठा उज्जैन (Ujjain) के तहत शिक्षण प्रदान करेगा।
वेदाचार्य देवराज शर्मा ने बताया कि वेद पाठी बटुक अजमेर से आए। कार्यक्रम मंदिर के महन्त सुरेशदास के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर शान्ति लाल गुर्जर, जगदीश शर्मा, मदनलाल सिरोठा, रामदयाल, रामस्वरूप उपस्थित थे।
वेद गुरुकुल (guru kul) के शुभारम्भ होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। यहां भारतीय संस्कृति के अनुसार शिक्षण तथा वेदों व पुराणों का अध्ययन कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो