भीलवाड़ाPublished: Nov 06, 2022 10:28:15 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. पांचवीं राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता शनिवार को यहां अजमेर रोड िस्थत सेंट एंसलम स्कूल में शुरू हुई। इस आयुवर्ग की वस्त्रनगरी में यह पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है।
भीलवाड़ा. पांचवीं राज्य स्तरीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता शनिवार को यहां अजमेर रोड िस्थत सेंट एंसलम स्कूल में शुरू हुई। इस आयुवर्ग की वस्त्रनगरी में यह पहली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता है। इसमें एक दर्जन से अधिक ऐसे तीरंदाज हैं, जो नेशनल स्तर खेल चुके हैं। राज्य स्तरीय जूनियर मिनी एंड किड्स प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 125 बालक-बालिकाएं हिस्सा लिया। उद्घाटन सांसद सुभाष बहेडि़या, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा एवं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने किया।