भीलवाड़ा

जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य तथा प्रधानों के आरक्षण की लॉटरी 16 को

398 सरपंच व 4435 वार्ड पंचों की लाटरी 19 से 21 तक

भीलवाड़ाDec 11, 2019 / 07:35 pm

Suresh Jain

Lottery of Zilla Parishad, Panchayat Samiti members and heads on 16th in bhilwara

भीलवाड़ा।
Panchayat raj election पंचायतीराज संस्था चुनाव के लिए जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा पंचायत समिति प्रधान के पद सीटों के आरक्षण तथा लॉटरी का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
Panchayat raj election जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट के अनुसार जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा प्रधान के लिए 16 दिसम्बर को कलक्ट्रेट के सभा कक्ष में सुबह 11.30 बजे लॉटरी निकाली जाएगी। पंचायत समितियों से संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों के लिए उपखंड अधिकारी के माध्यम से आरक्षण कार्यवाही बैठक 19 से 21 दिसम्बर तक सुबह 11.30 बजे से होगी।
लॉटरी कार्यक्रम
पंचायत समिति सहाड़ा, सुवाणा, मांडल, करेड़ा व रायपुर से सम्बंधित सरपंच व वार्ड पंचों के आरक्षण तथा लॉटरी 19 दिसंबर को होगी। सहाड़ा की 28 पंचायतों तथा 276 वार्डों की लाटरी कमरा-1 न्यायालय कक्ष में, सुवाणा की 38 पंचायतों व 444 वार्डों की लाटरी उपखंड न्यायालय कक्ष में, मांडल की 25 पंचायतों तथा 327 वार्डों, करेड़ा की 24 पंचायतों तथा 276 वार्डों की लाटरी सभा भवन में और पंचायत समिति रायपुर की 22 पंचायतों तथा 230 वार्डों की लॉटरी कलक्ट्रेट के निर्वाचन अनुभाग कमरा-127 में निकाली जाएगी।
इसी प्रकार पंचायत समिति शाहपुरा, बनेड़ा, आसींद, बदनोर व हुरड़ा पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों के आरक्षण व लॉटरी 20 दिसम्बर को होगी। शाहपुरा की 39 पंचायतों तथा 407 वार्डों की लाटरी कमरा-1 न्यायालय कक्ष, बनेड़ा की 26 पंचायतो तथा 284 वार्डों की लॉटरी उपखंड न्यायालय कक्ष, आसींद की 29 पंचायतों तथा 336 वार्डों एवं बदनोर की 19 पंचायतों तथा 203 वार्डों की लॉटरी सभा भवन में और पंचायत समिति हुरड़ा की 23 पंचायतों व 259 वार्डों की लॉटरी कलक्ट्रेट के निर्वाचन अनुभाग कमरा-127 में निकाली जाएगी।
इसी प्रकार पंचायत समिति मांडलगढ़, बिजौलियां, कोटड़ी व जहाजपुर पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों के आरक्षण व लॉटरी 21 दिसंबर को निकाली जाएगी। मांडलगढ़ की 32 पंचायत व 332 वार्डों की लॉटरी कमरा-1 न्यायालय कक्ष, बिजौलियां की 22 पंचायत व 248 वार्डों की लॉटरी उपखंड न्यायालय कक्ष, कोटड़ी की 33 पंचायत व 377 वार्डों की लॉटरी सभा भवन में और पंचायत समिति जहाजपुर की 38 पंचायतों व 436 वार्डों की लॉटरी कलक्ट्रेट के निर्वाचन अनुभाग कमरा-127 में निकाली जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.