Kanaram Mundiyar
चिकित्सा-शिक्षा, राजनीति, शहरी ढांचागत विकास व आमजन के मुद्दों पर खोजपूर्ण खबरों में खास रूचि। 22 साल से प्रिन्ट, डिजिटल व टीवी पत्रकारिता में समान रूप से सक्रिय। माणक अलंकरण, पंडित झाबरमल्ल स्मृति, वीर दुर्गादास राठौड़ पत्रकारिता पुरस्कार से पुरस्कृत। अजमेर, नागौर, जोधपुर और कोटा में काम किया। वर्तमान में भीलवाड़ा संस्करण के सम्पादक का दायित्व।