scriptPatrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन, देखें तस्वीरें |Magic of Satrangi Lahariya on the ramp, Sawan became memorable | Patrika News
भीलवाड़ा

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन, देखें तस्वीरें

13 Photos
Published: July 27, 2023 02:02:51 am
3/13

भीलवाड़ा.

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

इससे पहले ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा राजेन्द्र गोखरू, लाठी कॉमर्स क्लासेज की ज्योति लाठी, नैनावटी प्रोफेशनल अकेडमी की स्वीटी नैनावटी व महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की।

newsletter

Kanaram Mundiyar

चिकित्सा-शिक्षा, राजनीति, शहरी ढांचागत विकास व आमजन के मुद्दों पर खोजपूर्ण खबरों में खास रूचि। 22 साल से प्रिन्ट, डिजिटल व टीवी पत्रकारिता में समान रूप से सक्रिय। माणक अलंकरण, पंडित झाबरमल्ल स्मृति, वीर दुर्गादास राठौड़ पत्रकारिता पुरस्कार से पुरस्कृत। अजमेर, नागौर, जोधपुर और कोटा में काम किया। वर्तमान में भीलवाड़ा संस्करण के सम्पादक का दायित्व।
अगली गैलरी
Patrika Sawan Mahotsav : भीलवाड़ा सावन महोत्सव ने छोड़ी अनूठी छाप, प्रतिभागी बोलीं अगले आयोजन का रहेगा इंतजार, देखें तस्वीरें
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.