भीमगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया। वारदात के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। थानाप्रभारी सुरजीतसिंह ने बताया कि पुरानी कचहरी के निकट रहने वाले कपिल बाहेती की पुराना भीलवाड़ा स्थित सर्राफा बाजार में ज्वैलरी की दुकान बालूराम, सत्यनारायण, छीतरमल बाहेती के नाम से है। व्यापारी ने दुकान की सुरक्षा के लिए चौकीदार लगा रखा है। तड़के साढ़े पांच बजे चौकीदार घर चला गया। उसके बाद पांच बजकर सत्तीस मिनट पर बाइक पर तीन जने वहां पहुंचे। दुकान में प्रवेश करके वहां रखी तिजौरी को तोड़ दिया। यहां से पचास हजार रुपए नकद, दस से पन्द्रह किलो चांदी व सौ ग्राम सोना पर हाथ साफ कर दिया। करीब नौ मिनट में वारदात को अंजाम देकर चोर भाग छूटे। पुलिसकर्मी वहां से गुजरे तो उनकी नजर दुकान के अंट लगे शटर पर पड़ी। पुलिस ने दुकान संचालक को सूचना दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। थानाप्रभारी सिंह भी वहां पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसी कैमरों को खंगाला तो उसमें तीन संदिग्ध नजर आए है। पुलिस का मानना है कि बदमाश पहले से टारगेट बनाकर आए थे। इसके लिए उन्होंने पहले रैकी की होगी। मौका पाकर वारदात करके फरार हो गए।