भीलवाड़ा

जीएसटी इनपुट में कई बदलाव

दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सेमिनार

भीलवाड़ाNov 14, 2019 / 07:39 pm

Suresh Jain

Many changes in GST input in bhilwara

भीलवाड़ा।
GST Seminar दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने गुरुवार को पटेल नगर स्थित आइसीएआइ भवन पर सेमिनार की। मुख्य वक्ता जयपुर के सीए रंजन मेहता ने बताया कि जीएसटी की इनपुट लेने पर प्रतिबंध लगाया गया। जीएसटीआर-2ए में उपलब्ध इनपुट का अतिरिक्त 20 प्रतिशत ही क्लेम किया जा सकेगा। जब तक सप्लायर से बिक्री बिल अपलोड नहीं किया जाता हैं तब तक क्रेता को क्रेडिट लेने में परेशानी होगी। नवीन वागरेचा ने भी संबोधित किया। शाखा अध्यक्ष सीए आलोक पलोड़ ने स्वागत किया।

GST Seminar सचिव सीए दिनेश सुथार ने बताया कि नवीन कोगटा, अतुल सोमानी, धर्मपाल डागा, मनोज चेचाणी, नवरतन सोनी, कैलाश चन्द्र अजमेरा, शिव प्रकाश झंवर, अशोक जैथलिया, आनंद ओझा, प्रदीप सोमानी, संदीप सिंघवी, नरेश जागेटिया, प्रमिला सोमानी, सुनीता तोषनीवाल सहित 100 से अधिक सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।
उपाध्यक्ष सीए नवीन कोगटा ने बताया कि आइसीएआइ की ओर से पुर रोड स्थित होटल ला ईडन पर शनिवार शाम सात बजे दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम होगा। इससे पहले दोपहर में सेमिनार होगी। इसमें जयपुर के सीए यशस्वी शर्मा व पुलकित खंडेलवाल जीएसटी रिटर्न पर चर्चा करेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.