scriptबाजार रहे बंद, सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन | Markets remained closed, vehicles kept running on the roads | Patrika News

बाजार रहे बंद, सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 12, 2021 08:42:52 pm

Submitted by:

Suresh Jain

शहर के सभी चौराहों पर पुलिस तैनात फिर नहीं रूके वाहनफल व सब्जी विक्रेताओं के लगी रही भीड़

बाजार रहे बंद, सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन

बाजार रहे बंद, सड़कों पर दौड़ते रहे वाहन

भीलवाड़ा।
त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड अनलॉक 2 के पहले दिन शनिवार को शहर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। बाजार नहीं खुले लेकिन सड़कों पर वाहन दौड़ते रहे, लेकिन उन्हें कोई रोकने वाला नहीं था। पुलिसकर्मी भी छाया तलाश कर बैठे दिखे।
शहर के स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, महाराणा टॉकीज, बड़ा मंदिर रोड, पुरानी धानमंडी, सांगानेरी गेट चौराहा, श्री गेस्ट हाउस चौराहा, बस स्टैंड चौराहा, अजमेर चौराहा, गंगापुर चौराहा, रामधाम चौराहा, बडला चौराहा, भवानी नगर चौराहा सहित अधिकांश चौराहों पर पुलिस सुबह सड़कों पर घूमने वाले कुछ लोगों व कुछ वाहन चालकों से पूछताछ करती नजर आई। हालांकि कुछ स्थानों पर बेवजह घूमने वालों को घर का रास्ता भी दिखाया। सुबह से शाम तक सड़कों पर वाहन दौडऩे का क्रम जारी रहा ऐसे में कड़ी धूप में सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मी भी थक हार कर छाया वाली जगह देख विश्राम करते नजर आए। वीकेंड कफ्र्यू के बावजूद घरों से निकले लोग अस्पताल जाने का या मेडिकल स्टोर से दवा लाने की बात कह रहे थे। कुछ लोग वैक्सीनेशन के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद ऐसे लोगों को जाने दिया
सब्जी विक्रेता कराते रहे मशक्कत
शहर में 17 अप्रेल से कफ्र्यू लगने के बाद अब तक फल व सब्जी विक्रेता पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने है। शनिवार को माणिक्य नगर सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता पास-पास खड़े होकर भीड़ कर रहे थे। यहीं हालात आरके कॉलोनी राजीव गांधी उद्यान के पास की रहती है। सुबह ११ बजे बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें खदेड़ा तो यह सब्जी विक्रेता वहां से आगे जाकर गलियों में एकत्र हो गए। सब्जी की खरीदारी करने वाले लोग भी भीड़ में ही सब्जी व फल खरीदते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो