भीलवाड़ा

चावंडिया पहुुंचने लगे प्रवासी पक्षी

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाDec 17, 2018 / 08:05 pm

rajesh jain

चावंडिया पहुुंचने लगे प्रवासी पक्षी

सवाईपुर (भीलवाड़ा)।
राष्ट्रीय राजमार्ग एक किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित चावंडिया गांव के चामुंडा माता तालाब में सर्दी शुरू होते ही प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो गया।
गत तीन-चार दिनों से कड़ाके की सर्दी में तालाब में प्रवासी पक्षियों में बढ़ोतरी देखी गई। सुबह 10 बजे तक देशी-विदशी प्रजाति के पक्षी तालाब में कलरव करते देखे जा सकते हैं।

इसके बाद परिंदे यहां से दाना पानी के लिए निकल पड़ते हैं, जो देर शाम वापस तालाब में आते हैं। तालाब के निकट एक पेड़ पर मंगोलिया से माइग्रेट कर आया पेंटेड स्टॉर्क अपने बच्चों के साथ।
पेंट स्टॉर्क भारतीय उपमहाद्वीप में हिमालय के दक्षिण में उष्णकटिबंधीय एशिया के मैदानों के मैदानों के गीले मैदानों में पाया जाता है और दक्षिणपूर्व एशिया में फैला हुआ है। वयस्कों के उनके विशिष्ट गुलाबी तृतीयक पंख उन्हें अपना नाम देते हैं।
तालाब में राजहंस समेत कई प्रजातियों के पक्षियों का कलरव देखने के लिए पक्षीप्रेमियों के साथ ही चामुंडा माता के दर्शन करने वाले भक्त भी इन पक्षियों की अठखेलियां देखने से अपने आप को नहीं रोक पाते हैं।

Home / Bhilwara / चावंडिया पहुुंचने लगे प्रवासी पक्षी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.