जेब में रखे मोबाइल की बेेेेट्री फटी, युवक झ्ाुुुलसा
एन्ड्रॉयड मोबाइल की बैैैैट्री में ब्लास्ट mobile battery blast होने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया

हनुमाननगर।
क्षेत्र की ज्योति कॉलोनी में रविवार रात एन्ड्रॉयड मोबाइल की बैैैैट्री में ब्लास्ट ( mobile battery blast ) होने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान युवक के कपड़ों में आग भी लग गई। इस पर परिजनों ने तत्काल आग पर काबू पाया। बाद में घायल युवक को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी केे अनुसार ज्योति कॉलोनी निवासी बंटी कुमार रविवार शाम खाटू श्याम के दर्शन कर घर लौटा था। इस दौरान थकान के कारण वह सो गया। इस दौरान उसकी पेंट की जेब रखे एन्ड्रॉयड मोबाइल की बेट्री में ब्लास्ट हो गया। इससे उसका पैर बुरी तरह झुलस गया।
साथ ही उसके कपड़ों में आग लग गई। इस पर घबराएं युवक ने आग बुझाने का प्रयास किया तो, उसके हाथ भी आग से झुलस गए। युवक के चीखने पर परिजन मदद के लिए दौड़े तथा आग पर काबू पाया। बाद में परिजनों ने घायल युवक को राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया। उधर mobile battery blast होने के घटना से लोगों मेें सनसनी फैल गई।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज