scriptMore than 1500 files sent from Bhilwara to Shahpura | भीलवाड़ा से डेढ़ हजार से अधिक फाइल शाहपुरा भेजी, कर्मचारियों की तैनाती पर भी चल रहा काम | Patrika News

भीलवाड़ा से डेढ़ हजार से अधिक फाइल शाहपुरा भेजी, कर्मचारियों की तैनाती पर भी चल रहा काम

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 28, 2023 12:50:04 pm

Submitted by:

Suresh Jain

- शाहपुरा में 1350 तथा बदनोर में 120 फाइल भेजी गई
- जिला परिषद की सुस्त चाल, रिकॉर्ड अब तक भेजा

भीलवाड़ा से डेढ़ हजार से अधिक फाइल शाहपुरा भेजी, कर्मचारियों की तैनाती पर भी चल रहा काम
भीलवाड़ा से डेढ़ हजार से अधिक फाइल शाहपुरा भेजी, कर्मचारियों की तैनाती पर भी चल रहा काम

भीलवाड़ा. नवगठित शाहपुरा में जिला प्रशासन की नौ शाखाओं का रिकॉर्ड शिफ्ट हो गया है। बाकी नौ शाखाओं का रिकॉर्ड अगले सप्ताह चला जाएगा। दूसरे विभागों के अभिलेख भी अगले सप्ताह तक जाएंगे। जिन शाखाओं का रिकॉर्ड पहुंच गया वहां अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.