नाले की सफाई नहीं, दलदल के ऊपर लापरवाही
मुख्य नाला होने के बाद भी इसकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता। नाला कचरे अटा पड़ा हुआ है। गंदा पानी आगे नहीं बढ़ने से दलदल का रूप ले चुका है। उसके ऊपर सुरक्षा दीवार ही टूटी होने से किसी के भी इसमें गिरने का अंदेशा रहता है। खासतौर से रात में अंधेरा होने और दुपहिया वाहन के अनियंत्रित होने पर उसमें गिरने से वाहन चालक दलदल मं फंस सकता है।
ना बेरीकेड, ना ही कटटे लगाकर सतर्कता
नाले की दीवार टूटी होने से जिम्मेदारों ने टूटी हुई जगह ना बेरीकेड लगा रखें और ना ही मिटटी से भरे कटटे रखकर सावधानी बरत रखी रखी है। जबकि यहां सतर्कता बरतते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी। करीब आठ माह पूर्व पिता के साथ जा रहे भविष्य लापरवाही का शिकार हुआ। बहाव में बहकर एमएलवी कॉलेज के बाहर टूटे नाले में गिर गया। इसके बाद नाले में बह जाने से उसकी डूबने से मौत हो गई। आनन-फानन में लारवाही छिपाने के लिए परिषद कॉलेज के बाहर नाले की दीवार का निर्माण करवा दिया। लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाया।