भीलवाड़ा

Net service restored in Bhilwara भीलवाड़ा में नेटसेवा फिर बहाल, जन जीवन सामान्य

Net service restored in Bhilwara, life normal भीलवाड़ा शहर के शास्त्रीनगर स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड में मंगलवार देर रात युवक की चाकू घोंपकर हत्या की घटना को लेकर उपज तनाव के मद्दे नजर शहर में बंद की गई नेट सेवा चौबीस घंटे बाद गुरुवार सुबह 6 am बहाल हो सकी। नेटबंदी से करोड़ों का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित रहा

भीलवाड़ाMay 12, 2022 / 12:46 pm

Narendra Kumar Verma

Net service restored in Bhilwara, life normal

Net service restored in Bhilwara, life normal भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड में मंगलवार देर रात युवक की चाकू घोंपकर हत्या की घटना को लेकर उपज तनाव के मद्दे नजर शहर में बंद की गई नेट सेवा चौबीस घंटे बाद गुरुवार सुबह 6 am बहाल हो सकी। नेटबंदी से करोड़ों का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित रहा, वही मोबाइल यूजर्स सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर संदेशों का आदान प्रदान नहीं कर सके। शहर में घटना के तीसरे दिन पूर्णत शांति है। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में दो बाल अपचारी समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया। एक सप्ताह में शहर में दूसरी बार नेटबंदी रही है।

इससे पूर्व हत्या की घटना के विरोध में बुधवार को समूचा भीलवाड़ा शहर बंद रहा। बाजारों में सन्नाटा रहा। शहर के हिंदूवादी संगठनों ने भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया था। मृतक के परिवार को पचास लाख मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी की मांग लेकर दिनभर हंगामा और प्रदर्शन चला। मांगे नहीं मानने तक शव के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। करीब बीस घंटे बाद सुलह हुई।
मुआवजे व अन्य मांगों पर सहमति बनने के बाद शाम को एमजी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ व शव परिजनों को सौंपा। संभागीय आयुक्त ने शहर में बुधवार सुबह छह से गुरुवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी। उधर, कोतवाली पुलिस ने मृ़तक के भाई की रिपोर्ट पर हत्या और अजा.जजा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने एक पक्ष के तीन जनों को हिरासत में ले लिया। इनमें दो बाल अपचारी है।
जानकारी के अनुसार भोपालपुरा रोड निवासी आदर्श तापडिय़ा ;20द्ध पुत्र ओमप्रकाश तापडिय़ा की रात में न्यू हाउसिंग बोर्ड चौराहे पर कुछ लोगों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। पता चलने पर देर रात बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए। संगठनों ने बुधवार को शहर बंद का आह्वान किया। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे बड़ी संख्या में लोग सूचना केंद्र चौराहे पर जमा हो गए। उसके बाद टोली के रूप में शहर बंद कराने निकले।
माहौल देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निदेशक ;क्राइमद्ध संजीव नार्जरी को दोपहर में भीलवाड़ा भेजा गया। माहौल को देखते अन्य जिलों से भी जाप्ता भीलवाड़ा बुलाया गया। उधरए हिन्दूवादी संगठन के लोग मांगें नहीं मानने तक सूचना केन्द्र चौराहे पर तम्बू तान धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन में विधायक विठलशंकर अवस्थीए सभापति राकेश पाठकए कालूलाल गुर्जर समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी दिनभर समझाइश में जुटे रहे। जिला कलक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने प्रतिनिधि मण्डल से कलक्टे्ट में वार्ता की। बीस घंटे बाद शाम को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार हुआ। Net service restored in Bhilwara, life normal
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.