भीलवाड़ा

लगातार तीसरे दूसरे दिन भी नहीं मिला नया रोगी

जिले में 16 एक्टिव केस

भीलवाड़ाJun 24, 2021 / 09:34 pm

Suresh Jain

लगातार तीसरे दूसरे दिन भी नहीं मिला नया रोगी

भीलवाड़ा।
कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में राहत की खबर है। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन एक भी नया रोगी नहीं मिला। विभाग की ओर से जांच को भेजे 612 सैम्पलों की रिपोर्ट में सभी निगेटिव मिले। बीते दस दिन में जिले में पांचवां मौका है, जब शून्य संक्रमित मिले। इन दस दिन में एक्टिव केस लगातार गिरे। 15 जून को जिले में 74 एक्टिव केस थे जो 2४ जून तक घटकर मात्र 1६ रह गए। इसी अवधि में 6९ लोग कोरोना से जंग जीत स्वस्थ हो चुके है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जून के शुरू से संक्रमितों में गिरावट आ रही है। अप्रेल में 10, 530 तथा मई में 8,069 नए संक्रमित सामने आए। जून में 24 तारीख तक मात्र 125 पॉजिटिव मिले है। इन तीन माह में 18,724 संक्रमित मिले।
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि जिले में अब तक 31,737 संक्रमित मिल चुके है। गुरुवार को 3 रोगी डिस्चार्ज किए गए। अब तक जिले में 30,69८ रोगी स्वस्थ हो चुके है। जिले में मात्र 16 एक्टिव केस हैं। 81६ रोगी दम तोड़ चुके है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार १५६ जनों की कोरोना से मौत हुई है।
१ अप्रेल से २४ जून तक की स्थिति
ब्लॉक अप्रेल मई जून योग
सुभाषनगर ८८९ ६८५ २ १५७६
माण्डलगढ़ ८६६ ६४९ ९ १५२४
शास्त्रीनगर ८०४ ५७७ ३ १३८४
बापुनगर ८०१ ५४१ ५ १३४७
सहाड़ा ६६० ५२१ १२ ११९३
चन्द्रशेखर आजाद नगर ६५१ ४९९ ३ ११५३
शाहपुरा ५२९ ४५८ ४ ९९१
गुलाबपुरा ५०९ ४५५ ५ ९६९
रायपुर ५०३ ४०२ ८ ९१३
सांगानेरी गेट ५०१ ४०० ९ ९१०
माण्डल ५२९ ३०७ १० ८४६
जहाजपुर ३८५ ४५५ १२ ८५२
सांगानेर ४७५ ३४० ५ ८२०
चपरासी कॉलोनी ४०२ ३५४ ५ ७६१
सुवाणा ३८० ३५७ ४ ७४१
आसीन्द ४१३ ३०८ ८ ७२९
कोटड़ी ५०५ १९० १० ७०५
काशीपुरी ३८१ २६७ ३ ६५१
बनेड़ा २४४ २०५ ७ ४५६
पुर १०३ ९९ १ २०३
कुल योग १०,५३० ८,०६९ १२५ १८,७२४

Home / Bhilwara / लगातार तीसरे दूसरे दिन भी नहीं मिला नया रोगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.