scriptकिसानों के हाथों में अब नई सौर ऊर्जा तकनीक | New solar energy technology now in the hands of farmers | Patrika News

किसानों के हाथों में अब नई सौर ऊर्जा तकनीक

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 16, 2021 12:39:42 pm

प्रदेश के किसानों को सरकार ने सोलर पैनल से बिजली उत्पादन की सौगात दी है। योजना के तहत यूनिवर्सल सोलर पम्प कन्ट्रोलर लगाने से किसान सौर ऊर्जा की मदद से कृषि उपकरण यथा चाप कटर, आटा चक्की,ए डीप फ्र ीज, मिनी कोल्ड स्टोरेज, बल्क मिल्क चिलर, थ्रेसिंग व विनोइंग अथवा फ ल सब्जी सुखाने की मशीन आदि चला सकेगें।

New solar energy technology now in the hands of farmers

New solar energy technology now in the hands of farmers

भीलवाड़ा। प्रदेश के किसानों को सरकार ने सोलर पैनल से बिजली उत्पादन की सौगात दी है। योजना के तहत यूनिवर्सल सोलर पम्प कन्ट्रोलर लगाने से किसान सौर ऊर्जा की मदद से कृषि उपकरण यथा चाप कटर, आटा चक्की,ए डीप फ्र ीज, मिनी कोल्ड स्टोरेज, बल्क मिल्क चिलर, थ्रेसिंग व विनोइंग अथवा फ ल सब्जी सुखाने की मशीन आदि चला सकेगें। यूनिवर्सल सोलर पम्प कन्ट्रोलर लगाने के लिए सरकार किसानों को अनुदान देगी।
राज्य सरकार के उद्यान विभाग ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत यूनिवर्सल सोलर पम्प कन्ट्रोलर आधारित कृषि उपकरण संचालन परियोजना 2021-22 को लेकर विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए है। इस योजना में जिन किसानों के 3 एवं 5 एचपी क्षमता तक सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र लगे हुए है और पांच साल पूरे हो गए है उन्हे लाभान्वित किया जाएगा।
यूं मिलेगा लाभ


योजना में ऐसे कृषक जिनके द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना में अनुदान पर सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापित करवाए गए है और जिनकी पांच वर्ष की गारंटी समाप्त हो चुकी है ऐसे किसान पात्र होंगे। यानि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों के कन्ट्रोलर नए हो जाएगें और नए पर दुबारा पांच साल की गांरटी मिलेगी।
भीलवाड़ा को 425 का लक्ष्य
परियोजना 2021-22 के तहत प्रदेश के सभी जिलों में कुल 10 हजार यूनिवर्सल सोलर पम्प कन्ट्रोलर स्थापित किए जाने है। इसमें भीलवाड़ा जिले का 425 का लक्ष्य दिया गया है जबकि सबसे अधिक 1530 का लक्ष्य बीकानेर जिले को दिया गया है। इसी प्रकार जयपुर को 1235, टोंक को 1370 का लक्ष्य दिया गया। दूसरी तरफ करौली व धौलपुर को सबसे कम 30 का लक्ष्य दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो