scriptनहीं खुला डी ब्लॉक | No open d block in bhilwara | Patrika News

नहीं खुला डी ब्लॉक

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 10, 2020 09:02:10 pm

Submitted by:

Suresh Jain

300 की होगी कोरोना जांच

No open d block in bhilwara

No open d block in bhilwara

भीलवाड़ा .

गांधी नगर स्थित क्लॉथ मार्केट की डी ब्लॉक तथा सिद्धी प्लाजा के कपड़ा व्यापारी के कोरोना संक्रमित आने तथा पार्किंग ठेकेदार की कोरोना से हुई मौत के बाद कपड़ा व्यापारियों में दहशत पैदा हो गई। डी ब्लॉक शुक्रवार को दूसरे दिन भी नहीं खुल पाया। अब 300 से ज्यादा कपड़ा व्यापारियों और वहां काम करने वाले लोगों की दो दिन में जाचें करवाई जाएगी।
आरआरटी प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला क्लॉथ मार्केट के डी ब्लॉक पहुंचे जहां दुकाने बन्द मिली है। ये दुकानें गुरूवार से बन्द है। यहां कपड़े का काम करने वाला उत्तर प्रदेश का एक व्यापारी कोरोना संक्रमित निकला था। रामनगर के रहने वाले इस व्यापारी का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। चावला ने कपड़ा बाजार के सचिव से मुलाकात की और इस ब्लॉक में स्थित सौ दुकानों के मालिकों और वहां काम करने वाले करीब 300 लोगों की जाचें करवाने को कहा। ये बात भी सामने आई कि कुछ दिन पहले ही इस ब्लॉक के पास पार्किंग संचालित करने वाले युवक की भी कोरोना संक्रमण के बाद मौत हो गई थी और उसका संपर्क भी पता नहीं लग पाया था। इसी प्रकार वर्धमान कॉलोनी में रहने वाले युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसका ऑफिस सिद्धी प्लाजा में है। ऐसे में यह आशंका जताई गई कि कहीं इस क्षेत्र में संक्रमण तो फैल नहीं रहा है। ऐसे में जांच जरूरी है। शनिवार और रविवार को इस क्षेत्र के व्यापारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जाएगी। सोमवार तक रिपोर्ट आने पर यह मार्केट खुल पाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो