scriptकोरोना मुक्त भीलवाड़ा के बाद अब रैंडम सैंपलिंग | Now random sampling after corona free Bhilwara | Patrika News

कोरोना मुक्त भीलवाड़ा के बाद अब रैंडम सैंपलिंग

locationभीलवाड़ाPublished: Aug 05, 2021 07:53:53 am

Submitted by:

Suresh Jain

टीमें फील्ड में सैंपल लेकर कर रही जांच

कोरोना मुक्त भीलवाड़ा के बाद अब रैंडम सैंपलिंग

कोरोना मुक्त भीलवाड़ा के बाद अब रैंडम सैंपलिंग

भीलवाड़ा।
कोरोना की तीसरी लहर से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें सैंपल किट लेकर फिर से मैदान में उतर गई हैं। विभाग की ओर से अब रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। टीमें अब फील्ड में सैंपल लेकर जांच करवा रही हैं ताकि संक्रमित लोगों को तत्काल चिह्नित कर उपचार किया जा सके। हालांकि भीलवाड़ा जिला कोरोना मुक्त हो चुका है। जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है। और ना ही एक्टिव केस है। बुधवार को भी जिले में एक भी संक्रमित नहीं निकला है। जबकि ६९२ सैम्पलों की जांच की गई थी।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि चिकित्सा विभाग की टीमों ने रैंडम सैंपलिंग बढ़ा दी है। चिकित्सा विभाग के गठित दलों की ओर से बाजार में भीड़भाड़ वाली दुकानों के बाहर भी ग्राहकों व लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
धर्मस्थलों के आसपास भी लिए नमूने
चिकित्सा विभाग की ओर से धार्मिक स्थलों के आसपास रैंडम सैंपलिंग करवाई गई। सभी डिस्पेंसरियों के क्षेत्राधीन धार्मिक स्थलों के आसपास लोगों की सैंपलिंग करवाई गई। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम घोषित किया जा रहा है।
यह है प्रमुख कारण
– कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व सैंपल लेकर संक्रमितों को चिह्नित करना।
– संक्रमण पर नियंत्रण का प्रयास।
– लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो