scriptधुंवाला में खुली अब रेलवे अण्डर पास की राह | Now the road to railway under pass opened in Dhunwala | Patrika News

धुंवाला में खुली अब रेलवे अण्डर पास की राह

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 17, 2020 09:57:45 pm

भीलवाड़ा-अजमेर रेल मार्ग स्थित धुवांला रेलवे स्टेशन के railway under pass in Dhunwala समीप समपार फाटक के स्थान पर रेलवे अण्डरब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। यहां अण्डरब्रिज में बॉक्स लगाने का कार्य मंगलवार को दोपहर मेें ढाई घंटे का ब्लाक लेकर पूरा किया गया। यहां आगामी एक सप्ताह तक रेलों को निधारित गति से कम गति में निकाला जाएगा।

Now the road to railway under pass opened in Dhunwala

Now the road to railway under pass opened in Dhunwala,Now the road to railway under pass opened in Dhunwala,Now the road to railway under pass opened in Dhunwala

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-अजमेर रेल मार्ग स्थित धुवांला रेलवे स्टेशन के समीप समपार फाटक के स्थान पर रेलवे अण्डरब्रिज का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। यहां अण्डरब्रिज में बॉक्स लगाने का कार्य मंगलवार को दोपहर मेें ढाई घंटे का ब्लाक लेकर पूरा किया गया। railway under pass in Dhunwala यहां आगामी एक सप्ताह तक रेलों को निधारित गति से कम गति में निकाला जाएगा।
धुवांला रेलवे स्टेशन की रेलवे फाटक बंद किए जाने के बाद यहां समपार फाटक आवागमन के लिए खोली गई थी, लेकिन फाटक को लेकर क्षेत्र के लोगों ने रेलवे को कई समस्याएं गिनाई। इस पर रेलवे ने यहां हलके चौपहिया वाहनों की आवाजाही सहज हो सके, इसके लिए अण्डरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दी। अण्डरब्रिज को लेकर यहां निर्माण कार्य किया जा रहा है।
अण्डरब्रिज railway under pass Dhunwala के मध्य हिस्से में धातु मिश्रित बॉक्स तीन बड़ी क्रेन, दो फोकलेन व जेसीबी के जरिए रखे गए। इस कार्य के लिए मंगलवार को दोपहर में ढाई घंटे तक का ब्लाक लिया।
इनका हुआ सम्मान
इस दौरान सहायक मण्डल इंजीनियर राजाराम मीणा, यातायात निरीक्षक सुरेश रावत, सीनियर सेक्शन इंजीनियर बेणी प्रसाद व एएस यादव तथा संतोष मीणा व जेसी मोदिया आदि रेलवे अधिकारी मौजूद थे। निर्माण कार्य के अंतिम चरण में पहुंचने पर धुवांला व आसपास के ग्रामीणों ने रेलवे अधिकारियों का सम्मान किया। railway under pass in Dhunwala
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो