script

अब 4.50 लाख रुपए तक का इलाज फ्री

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 24, 2021 02:10:48 pm

Submitted by:

Suresh Jain

आयुष्मान भारत योजना का तीसरा चरण 26 से

अब 4.50 लाख रुपए तक का इलाज फ्री

अब 4.50 लाख रुपए तक का इलाज फ्री

भीलवाड़ा।
आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का तीसरा चरण 26 जनवरी से शुरू होगा। राज्य के लगभग 1.10 लाख व्यक्तियों को लाभ मिलेगा। वे सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार तक एवं गंभीर बीमारी के 4.50 लाख रुपए का नि:शुल्क इलाज करवा पाएंगे।
सीएमएचओ डॉ मुस्ताक खान ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थी और आर्थिक, सामाजिक एवं जाति आधारित जनगणना सर्वे में चयनित लोग निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती रहकर इलाज नि:शुल्क करवा सकेंगे।
योजना में कुल 1572 पैकेज रखे गए। इसमें 464 सेकंड्री व 1108 टर्सरी है। 451 पैकेज डे केयर के भी है। 557 मेडिसिन व 1015 सर्जिकल पैकेज है। दोनों प्रकार के पैकेज एक साथ लाभार्थियों को देय नहीं होगे। योजना के आरम्भ होने के तीन से छह माह बाद रोगी राज्य के बाहर के चिन्हित चिकित्सा संस्थानों पर भी अपना उपचार नि:शुल्क करवा सकेंगे।

बेटियों का जांचा हीमोग्लोबिन
भीलवाड़ा . भाविप की सुभाष शाखा ने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए 17 से राष्ट्रीय बालिका सप्ताह का आगाज किया। महिला प्रमुख शारदा चेचानी ने बताया कि रविवार को आरसी व्यास स्थित कच्ची बस्ती पर 10 से 18 वर्ष की बेटियों का चिकित्सक टीम के सहयोग से हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया गया। 18 जनवरी को इनको गुड़, चना, लोहे की कड़ाई व स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा। आशा दरगड, कीर्ति संगतानी, गुणमाला अग्रवाल, सुनीता रावत, सीमा बिड़ला आदि उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो