scriptबजरी माफियाओं के सूचना तंत्र के आगे सरकारी गाडी फेल | Officers reach the spot, illegal gravel mafia escapes in Bhilwara | Patrika News

बजरी माफियाओं के सूचना तंत्र के आगे सरकारी गाडी फेल

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 13, 2019 02:57:10 pm

Submitted by:

Durgeshwari

काछोला। भीलवाड़ा जिले के मेवाड़ की गंगा कहने वाली बनास नदी में अवैध बजरी दोहन के माफियाओं के मजबूत सूचना तंत्र का उदाहरण रविवार दोपहर को देखने को मिला। जब कोटड़ी कार्यवाहक तहसीलदार गोपाल दास वैष्णव विभिन्न गांवों में बनास नदी के निकट कार्रवाई करने पहुंचे लेकिन तब तक अवैध बजरी माफिया मौके से भाग निकले। माफियाओं के मजबूत सूचना तंत्र के तेज रफतार से अधिकारी की सरकारी गाडी पिछड गई। Officers reach the spot, illegal gravel mafia escapes in Bhilwara

Officers reach the spot, illegal gravel mafia escapes in Bhilwara

Officers reach the spot, illegal gravel mafia escapes in Bhilwara

काछोला। भीलवाड़ा जिले के मेवाड़ की गंगा कहने वाली बनास नदी में अवैध बजरी दोहन के माफियाओं के मजबूत सूचना तंत्र का उदाहरण रविवार दोपहर को देखने को मिला। जब कोटड़ी कार्यवाहक तहसीलदार गोपाल दास वैष्णव विभिन्न गांवों में बनास नदी के निकट कार्रवाई करने पहुंचे लेकिन तब तक अवैध बजरी माफिया मौके से भाग निकले। माफियाओं के मजबूत सूचना तंत्र के तेज रफतार से अधिकारी की सरकारी गाडी पिछड गई। Officers reach the spot, illegal gravel mafia escapes in Bhilwara
कार्यवाहक तहसीलदार वैष्णव को बनास नदी में से अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिली तो वे ककरोलिया, हस्तिनापुरा, हस्तडा, थलखुर्द सहित आदि कई जगह अपनी टीम के साथ जा पहुंचे, लेकिन मौके से ट्रैक्टर चालक अवैध बजरी को कई जगहों पर खाली करके भाग गए।
तहसीलदार ने उनका पीछा भी किया परन्तु ट्रैक्टर चालकों को नदी से 1 किलोमीटर से पहले ही माफियाओं को उनके मुखबिरों से सरकारी वाहन की जानकारी मोबाइल से मिल गई और वे मौके से भाग निकले। Officers reach the spot, illegal gravel mafia escapes in Bhilwara
कोटड़ी कार्यवाहक तहसीलदार गोपाल दास वैष्णव ने बताया कि हम मौके पर पहुंचे, उससे पहले ही ट्रैक्टर चालक बजरी को खाली करके भाग गए।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों बजरी माफिया बेखौफ होकर बजरी के अवैध दोहन पर दिन — रात स्टाक लगाने व परिवहन किया जा रहा है। Officers reach the spot, illegal gravel mafia escapes in Bhilwara
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो