scriptचार दिन में युवाओं का लगे एक लाख डोज | One lakh doses of youth were taken in four days in bhilwara | Patrika News

चार दिन में युवाओं का लगे एक लाख डोज

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 14, 2021 10:39:28 am

Submitted by:

Suresh Jain

622103 टीके कुल प्रथम डोज

चार दिन में युवाओं का लगे एक लाख डोज

चार दिन में युवाओं का लगे एक लाख डोज

भीलवाड़ा
कोरोना टीकाकरण अभियान ने जिले में चार दिन में अच्छी रफ्तार पकड़ी। शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष के 67633 को टीका लगाने के साथ ही चार दिन में 1 लाख 2194 जनों का वैक्सीनेशन हुआ। साथ ही 18 से 44 वाले 1 लाख 80 हजार 227 को टीका लग चुका है। 1 से 8 जून तक मात्र 78 हजार के टीके लग पाए थे। चार दिन में यह आंकड़ा 1.80 लाख पहुंच गया है। 45 प्लस के१ लाख ९७ हजार ५३४ के टीका लग सका है। ६० साल से अधिक उम्र वाले २ लाख ७०६० के टीके लगे है। यानी अब तक कुल ६ लाख २२ हजार १०३ जनों के प्रथम डोज व ८९ हजार २८ को दूसरी डोज लग चुकी है।
सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि शुक्रवार को टीकाकरण में भीलवाड़ा ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा व उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया। रविवार का अवकाश होने के कारण शहरी क्षेत्र के किसी भी संस्थान पर कोरोना टीकाकरण नहीं किया जाएगा।
——-
फैक्ट फाइल १२ जून तक
6798 कुल सत्र १६ जनवरी से अब तक लगे
16386 हैल्थ वर्कर प्रथम डोज
13966 हैल्थ वर्कर दूसरी डोज
20896 फ्रंट लाइन वर्कर प्रथम डोज
15337 फ्रंट लाइन वर्कर दूसरी डोज
180227 टीके १८ से ४४ साल
197534 टीके ४५ से ५९ साल प्रथम डोज
15717 टीके ४५ से ५९ साल दूसरी डोज
207060 टीके ६० साल से अधिक प्रथम डोज
44005 टीके ६० साल से अधिक दूसरी डोज
622103 टीके कुल प्रथम डोज
89028 टीके कुल दूसरी डोज
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो