scriptभीलवाड़ा लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक एक नामांकन | One nomination so far for Bhilwara Lok Sabha elections | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक एक नामांकन

Bhilwara Lok Sabha electionsभीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन दोपहर तक कुल एक ही नामांकन पत्र पेश हुआ। यह नामांकन पत्र गुरुवार को पहले दिन राइट टू रिकॉल के प्रत्याशी पवनकुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया।

भीलवाड़ाMar 29, 2024 / 11:46 am

Narendra Kumar Verma

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक एक नामांकन

भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक एक नामांकन

भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन दोपहर तक कुल एक ही नामांकन पत्र पेश हुआ। यह नामांकन पत्र गुरुवार को पहले दिन राइट टू रिकॉल के प्रत्याशी पवनकुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतनकुमार मौजूद रहे। विभिन्न दल व अन्य प्रतिनिधि रिटर्निंग अधिकारी से 19 नामांकन पत्र ले गए। इधर, कलक्ट्रेट में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त रहे। मुख्य प्रवेशद्वार के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए जबकि सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहा।


31 मार्च व 1 अप्रेल को नहीं होगा नामांकन कार्य
लोकसभा चुनाव को लेकर 31 मार्च रविवार एवं 1 अप्रेल को नामांकन नहीं भरे जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि 1 अप्रेल को नए वित्तीय वर्ष का पहला दिन होने व 31 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। 4 अप्रेल तक कार्य दिवसों में नामांकन प्रपत्र सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 5 अप्रेल को होगी। नामांकन 8 अप्रेल तक वापस ले सकेंगे।
भीलवाड़ा में 26 अप्रेल को मतदान होगा। उधर, निर्वाचन विभाग ने गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में महिला पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी मोहम्मद ताहिर आदि ने प्रशिक्षण दिया।

Home / Bhilwara / भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक एक नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो