उपखंड मुख्यालय पर एकमात्र सरकारी माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा में है। जिसे सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में गुरुवार को जूना गुलाबपुरा की सैकड़ों महिलाएं व पुरुष विद्यालय गेट पर पहुंचे और तालाबंदी कर ढोल बजाकर सरकार द्वारा आदेशों को निरस्त किए जाने की मांग की। विद्यालय के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा होने के बावजूद ग्रामीणों ने तालाबंदी की। ग्रामीण मौके पर अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे। नोडल प्रधानाचार्य सत्यनारायण नागर मौके पर पहुंचे। वहीं स्कूली छात्र व अध्यापक भी कुछ फैसला होने के इंतजार में विद्यालय गेट के बाहर घंटो तक बैठे रहे। ग्रामीणों की मांग थी कि इस विद्यालय के शिक्षक अच्छा काम कर रहे हैं और विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं की संख्या भी अच्छी है।