scriptफिल्म पद्मावत के विरोध में प्रदर्शन, भीलवाड़ा—पाली मार्ग पर लगाया जाम | padmaavat controversies in bhilwara | Patrika News

फिल्म पद्मावत के विरोध में प्रदर्शन, भीलवाड़ा—पाली मार्ग पर लगाया जाम

locationभीलवाड़ाPublished: Jan 25, 2018 12:24:50 pm

Submitted by:

tej narayan

पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर बेमाली चौराहे पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

Bhilwara, Bhilwara news, padmaavat controversies in bhilwara, Protest on padmaavat, padmaavat latest news, Padmaavat in Rajasthan, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर गुरुवार को बेमाली चौराहे पर राजपूत व अन्य समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

करेड़ा।
संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर गुरुवार को बेमाली चौराहे पर राजपूत व अन्य समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका तथा भीलवाड़ा—पाली मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे चले जाम के बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइश कर जाम खुलवाया।
READ: बाइक सवारों ने निकाली डम्पर की हवा, हाइवे पर एक घण्टे लगा जाम


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेमाली चौराहा पर फ़िल्म पद्ममावत के विरोध में बेमाली चौराहे पर राजपूत व सर्व समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर लोगों नारे लगाते हुए भंसाली का पुतला फूंका। इसके बाद पाली—भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया।
READ: बिशनिया में जाग होने पर छत से कूद भागते पिता-पुत्र को पकड़ा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा


बंद का शहर में नहीं दिखा असर

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक की मांग को लेकर गुरुवार को भारत बंद के आह्वान को लेकर शहर में कोई असर नहीं दिखा। शहर में सामान्य दिनों की तरह सुबह बाजार खुले। वहीं शहर के सिने माल वालों ने अपने सिने माल बंद रखे। सिने माल ने गेट पर टैग लिखकर लटकाया कि इस सिनेमा हॉल में पद्मावत प्रदर्शित नहीं की जाएगी।

करणी सेना के भीलवाड़ा—उदयपुर हाईवे किया जाम, टायर जलाकर किया प्रदर्शन

करणी सेना ने भीलवाड़ा उदयपुर ? हाईवे पर गुरुवार सुबह जाम लगा दिया। कार्यकर्ताओं ने टायर फूंक कर प्रदर्शन किया। फिल्म पद्मावत का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कारोई थाना पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची तथा समझाइश कर जाम खुलवाया ।
फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यकर्ता जाम लगाकर बैठ गए। सूचना पर कारोही थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा जाम लगाकर बैठे कार्यकर्ताओं को समझाइश कर जाम खुलवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो