scriptआसीन्द की 28 व मांडल की 16 पंचायतों में भरे जाएंगे पर्चे | Pamphlets to be filled in Asind's 28 and Mandal's 16 panchayats | Patrika News

आसीन्द की 28 व मांडल की 16 पंचायतों में भरे जाएंगे पर्चे

locationभीलवाड़ाPublished: Sep 22, 2020 08:58:19 pm

Submitted by:

Suresh Jain

सरपंच-पंच के द्वितीय चरण के चुनाव

Pamphlets to be filled in Asind's 28 and Mandal's 16 panchayats in bhilwara

Pamphlets to be filled in Asind’s 28 and Mandal’s 16 panchayats in bhilwara

भीलवाड़ा।
पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को आसींद की २८ व मांडल की १६ पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी शिव
प्रसाद एम नकाते के अनुसार, बुधवार सुबह १० से ५ बजे तक पर्चे भरे जाएंगे। इनकी समीक्षा गुरुवार सुबह 10 बजे से तथा नाम वापसी उसी दिन दोपहर ३ बजे तक होगी। मतदान ३ अक्टूबर को सुबह ७.३० से शाम 5.30 बजे तक होगा। उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उपसरपंच का चुनाव 4 अक्टूबर को होगा।
इन पंचायतों में नामांकन
आसीन्द : आमेसर, बराणा, बरसनी, बोरला, दडावत, दातड़ा, दौलतगढ़, गागलास, ईरास, जालरिया, जिन्द्रास, कालियास, कांवलास, करजालिया, कटार, लाछूड़ा, मोड का निम्बाहेडा, मोतीपुर, नेगडिया, पालड़ी, परासोली, रतनपुरा (ला), रूपपुरा, रघुनाथपुरा, ब्रा.की सरेरी, शंम्भूगढ, तिलोली व मालासेरी। ३३६ पंच के लिए भी नामांकन दाखिल होंगे।
मांडल: घोड़ास, मांडल, भादू, पीथास, बागोर, भिमडियास, चाखेड़, लुहारिया, बावड़ी, केरिया, संतोकपुरा, मेजा, धुंवाला (मांडल) , भगवानपुरा, नीम का खेडा, लिरडिय़ा। २२६ पंचों के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे।
पंच-सरपंच निर्वाचन के लिए भवनों का अधिग्रहण
भीलवाड़ा . जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर पंचायत चुनाव के लिए पंचायत समिति बदनोर के सरपंच तथा पंच पदों के निर्वाचन के लिए मतदान व्यवस्था के लिए 27 से 29 सितम्बर तक ग्राम पंचायत भवनों को अधिग्रहण किया है। पंचायत समिति आसीन्द के लिए 2 से 4 अक्टूबर तक तथा पंचायत समिति माण्डल के तहत 2 से 4 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत भवनों को चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहण किया है। पंचायत समिति हुरडा के लिए 5 से 7 अक्टूबर तक तथा सुवाणा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के लिए 9 से 11 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत भवनों को अधिग्रहण किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो