भीलवाड़ाPublished: Jul 14, 2023 10:20:44 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. शहर में यातायात का दबाव बढ़ रहा है लेकिन पार्किंग की कमी खल रही है। लिहाजा अवैध पार्किंग बढ़ रही है, जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित हो रहा है।
भीलवाड़ा. शहर में यातायात का दबाव बढ़ रहा है लेकिन पार्किंग की कमी खल रही है। लिहाजा अवैध पार्किंग बढ़ रही है, जिससे सड़कों पर आवागमन बाधित हो रहा है। स्थिति यह है कि शहर के प्रमुख मार्गों पर हर दिन कई बार जाम लगता है। इनमें एंबुलेंस भी फंस जाती है। मुख्य मार्गों की औसत चौड़ाई 50 से 60 फीट है, जो अवैध पार्किंग व अतिक्रमण की वजह से सिमट गई। कई जगह ये सड़कें 30 तो कई जगह 10 फीट की ही बची।