भीलवाड़ा

महाराष्ट्र व मुम्बई से आए ६० लोगों ने भीलवाड़ा जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ाया

अब तक १३६ कोरोना संक्रमण रोगी में से ९७ प्रवासी

भीलवाड़ाMay 31, 2020 / 09:05 am

Suresh Jain

People from Maharashtra and Mumbai increased the corona graph in bhilwara

भीलवाड़ा .
महाराष्ट्र व मुम्बई से आए प्रवासियों ने भीलवाड़ा जिले का कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा दिया है। एक मात्र राज्य से अब तक आए लोगों में से ६० लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। हालांकि १३६ कोरोना संक्रमण रोगियों में से ९७ रोगी केवल प्रवासी शामिल है। जबकि भीलवाड़ा के मात्र ३९ जने है। इनमें भी ९ जने तो केवल सम्पर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव आए है।
आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि १९ मार्च को पहला कोरोना रोगी सामने आया था। उसके बाद मार्च माह में कुल २६ केस ही आए। अप्रेल में भी मात्र ११ कोरोना संक्रमित आए। लेकिन मुम्बई, महाराष्ट्र, अहमदाबाद सहित अन्य राज्यों से मई माह ९९ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे भीलवाड़ा का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है।
यहां से आए संक्रमित
चावला ने बताया कि मुम्बई से 54, महाराष्ट्र से 7, अहमदाबाद से 10, सूरत से 4, दिल्ली से ५, नोएड़ा से १, मध्यप्रदेश 2, इन्दौर 4, कर्नाटक 1, चैन्नई 2, दमन 1, जयपुर 3, टोंक 1, अजमेर २, करौली 1 तथा भीलवाडा 39 रोगी शामिल है।
० से ३० साल के ७१ रोगी
चावला ने बताया कि कोरोना ने अब तक युवाओं को ज्यादा संक्रमित किया है। इसमें ० से ३० साल तक के युवकों की संख्या ७१ है। जबकि ३१ से ४० साल की उम्र में ३३ तथा ५१ से अधिक उम्र के मात्र १६ जने सामने आए है। इनमें १०५ पुरूष तथा ३२ महिलाए शामिल है। खास बात यह है कि इनमें एक साल से कम उम्र के एक बालिका भी शामिल है।
ॉककडाउन में जिले में अब तक 35112 व्यक्ति बाहर से आए
भीलवाड़ा. कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन की अवधि में विभिन्न राज्यों से व राजस्थान के अन्य जिलों से 35112 व्यक्तियों ने जिले में प्रवेश किया।
जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि जिले की सीमा पर स्थापित नाकों पर निजी वाहनों से आये लोगों व राजकीय वाहन से यहाँ पहुंचे व्यक्तियों के रिकार्ड के अनुसार 29 मई तक जिले में गुजरात से सर्वाधिक 14346 लोग आए हैं। इसी तरह 6857 व्यक्ति महाराष्ट्र से, 1031 कर्नाटक से, 1965 मध्य प्रदेश से, 602 आंध्र प्रदेश से, 185 बिहार से, 78 छत्तीसगढ़ से, 338 दिल्ली से, 119 गोवा से, 374 हरियाणा से, 116 हिमाचल प्रदेश से, 149 जम्मू कश्मीर से, 46 झारखंड से, 816 केरल से, 11 अरुणाचल प्रदेश से, 24 आसाम से, 3 अंडमान एवं निकोबार दीप से, 26 दमन एवं दीव से, 43 उड़ीसा से, 322 पंजाब से, 531 तमिलनाडु से, 408 तेलंगाना से, 578 उत्तर प्रदेश से, 54 उत्तराखंड से, 49 पश्चिमी बंगाल से, 10 त्रिपुरा से, 2 पांडिचेरी से, 10 हैदराबाद से, 4 मेघालय से तथा एक व्यक्ति मणिपुर से जिले में आया है। इसके अलावा 6 व्यक्ति नेपाल से और 6008 व्यक्ति प्रदेश के ही अन्य जिलों से भीलवाड़ा जिले में आये हैं। कुल 3766 निजी वाहनों एवं 184 राजकीय वाहनों के माध्यम से इन सभी ने जिले में प्रवेश किया।
उम्र अनुसार रोगी
साल रोगी
०0 से 10 साल ०4
11 से 20 साल 1६
21 से 30 साल 51
31 से 40 साल 33
41 से 50 साल 17
51 से 60 साल 10
61 से अधिक ०6

Home / Bhilwara / महाराष्ट्र व मुम्बई से आए ६० लोगों ने भीलवाड़ा जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.