scriptरामलीला देखने उमड़े लोग, संवादों ने मन मोहा | People gathered to see Ramleela in Bhilwara | Patrika News

रामलीला देखने उमड़े लोग, संवादों ने मन मोहा

locationभीलवाड़ाPublished: Oct 23, 2019 02:45:07 pm

Submitted by:

Durgeshwari

आकोला। भीलवाड़ा जिले के आकोला के निकट गेगा का खेड़ा में लक्ष्मीनाथ रामायण मण्डल की ओर से रामलीला को देखने के लिए लोग रोजाना उमड़ रहे हैं। रामलीला में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों का मंचन देख कर लोग भाव विभोर हो जाते हैं। People gathered to see Ramleela in Bhilwara

People gathered to see Ramleela in Bhilwara

People gathered to see Ramleela in Bhilwara

आकोला। भीलवाड़ा जिले के आकोला के निकट गेगा का खेड़ा में लक्ष्मीनाथ रामायण मण्डल की ओर से रामलीला को देखने के लिए लोग रोजाना उमड़ रहे हैं। रामलीला में भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों का मंचन देख कर लोग भाव विभोर हो जाते हैं। जयकारों से आकाश गूंजायमान हो जाता है। लीला देखने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। सोमवार रात को भगवान राम का महर्षि विश्वामितृर के साथ जनकपुरी जाना, सीता स्वयंवर में भाग लेने, रावण व बाणासुर संवाद परशुराम व लक्ष्मण संवाद आदि का मंचन किया गया। रामलीला में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिसे देखकर लोग अचम्भित रह गए। People gathered to see Ramleela in Bhilwara
काछोला। कस्बे में चांद बड़ी चौक में वीर तेजा कला मण्डल व लोगों के सहयोग से वीर तेजाजी महाराज का चार दिवसीय मारवाड़ी ख्याल का समापन हुआ। कलाकार प्रहलाद नट ने भांति— भांति की प्रस्तुतियां देकर लोगों को भोर तक बांधे रखा। टीम ने लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की जीवनी का मंचन कर जानकारी दी। भजन सुन तेजाजी रे आदि पर लोग झूम उठे। मंदिर में विशेष पूजा—अर्चना की गई। मारवाड़ी ख्याल का समापन हुआ। इस मौके पर आसपास के गांवों से आए लोग भी शामिल थे।

ट्रेंडिंग वीडियो