scriptभीलवाड़ा में लोगों को जल्द लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन | People will soon get Sputnik-V vaccine in Bhilwara | Patrika News

भीलवाड़ा में लोगों को जल्द लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन

locationभीलवाड़ाPublished: Jun 23, 2021 08:57:55 am

Submitted by:

Suresh Jain

– निजी अस्पतालों को मांग के आधार पर मिलेगी- अगले माह उपलब्ध करवाएगी सरकार- फिलहाल जिले में कोविशील्ड व कोवैक्सीन डोज उपलब्ध

भीलवाड़ा में लोगों को जल्द लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन

भीलवाड़ा में लोगों को जल्द लगेगी स्पूतनिक-वी वैक्सीन

भीलवाड़ा।
जिले में कोविशील्ड व कोवैक्सीन के साथ ही जल्दी ही रूसी वैक्सीन स्पूतनिक भी लग सकेगी। सरकार अगले माह प्रदेश के सभी जिलों को यह स्पूतनिक -वी वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। इस वैक्सीन के लिए निर्धारित शुल्क चुकाना होगा। सरकार पहले निजी चिकित्सालयों को यह वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। फिलहाल निजी चिकित्सालयों ने इस वैक्सीन की मांग नहीं की है। माना जा रहा है कि सरकारी स्तर पर भी जल्दी ही ये वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। निजी अस्पतालों में टीकाकरण शुल्क लेकर किया जा रहा है, जबकि सरकारी स्तर पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टीकाकरण नि:शुल्क हो रहा है।
निजी अस्पतालों में टीकाकरण बंद
देश में टीकाकरण की शुरूआत के समय कई निजी अस्पतालों ने शुल्क लेकर कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके लगाए थे, लेकिन पिछले लम्बे से वैक्सीन नहीं मिलने से निजी अस्पतालों ने टीकाकरण का कार्य बंद कर दिया है। केवल जिले में सरकारी स्तर पर ही निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन अब जिले में लोग स्पूतनिक वैक्सीन की मांग कर रहे है
निजी अस्पतालों में टीके की यह है दर
वैक्सीन कीमत
कोविशील्ड- 780
को वैक्सीन- 1410
स्पूतनिक वी 1145
” प्राइवेट अस्पतालों से अभी तक स्पूतनिक वैक्सीन की मांग नहीं आई है। माना जा रहा है कि अगले माह के प्रथम सप्ताह में स्पूतनिक वी वैक्सीन सरकार हर जिले में उपलब्ध करवा सकती है। यदि प्राइवेट अस्पताल से वैक्सीन की मांग आती है तो इसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी। सरकारी स्तर पर भी प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्पूतनिक उपलब्ध हो।
डॉ. संजीव शर्मा, आरसीएचओ भीलवाड़ा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो