भीलवाड़ाPublished: Oct 12, 2023 11:29:47 am
Suresh Jain
भीलवाड़ा. इन दिनों पितृपक्ष के दौरान लोग भोजन सहित कपड़े और अन्य वस्तुओं के दान आदि का दौर जारी है। अपनों की स्मृति में पौधरोपण की भी महत्ता है।
भीलवाड़ा. इन दिनों पितृपक्ष के दौरान लोग भोजन सहित कपड़े और अन्य वस्तुओं के दान आदि का दौर जारी है। अपनों की स्मृति में पौधरोपण की भी महत्ता है। इससे पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने का भी पुण्य मिलता है। अश्विन मास के पितृपक्ष पखवाड़े में पूर्वजों को याद किया जा रहा है। परिजन अपने पितरों की शांति के लिए नियत तिथि को उनकी स्मृति में तर्पण कर पुरोहितों, काग श्वान, गायों को भोजन-चारा, वस्त्र और अन्य सामग्री दान दे रहे हैं। पितरों की चिर स्मृति के लिए पौधरोपण भी बहुत अहम है।