11 माह में पेट्रोल 19.95 व डीजल 18.24रुपए महंगा
पेट्रोल का दाम 92.67 रुपए लीटर और डीजल 84.78 रुपए लीटर पहुंचा

भीलवाड़ा .
कोरोना अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ। इसका असर पेट्रोल-डीजल के दाम पर भी पड़ रहा है। 19 महीने में पेट्रोल 19.95 रुपए और डीजल 18.24 रुपए महंगा हो चुका है। पेट्रोल पम्प व्यावसाइयों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम हैं, लेकिन कोरोना के दौरान हुआ घाटा पूरा करने के लिए सरकार दाम बढ़ा रही है। इनपर लगभग 60 से 70 प्रतिशत टैक्स है। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने घरों का बजट भी बिगड़ गया है।
मार्च में पेट्रोल 72.72 रुपए व डीजल 66.54 रुपए लीटर था
20 मार्च 2020 को डीजल की रेट 66.54 रुपए लीटर थी। वहीं पेट्रोल 72.72 रुपए लीटर था। अप्रेल में डीजल 69.42और पेट्रोल 75.73 रुपए पहुंच गया। मई में पेट्रोल एक रुपए बढ़ा। जुलाई में पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर करीब 11 रुपए बढ़े। पेट्रोल 87.71 रुपए और डीजल81.46 रुपए तक पहुंच गया। सितम्बर में दो रुपए पेट्रोल पर और 1 रुपए डीजल पर बढ़े। सितंबर-अक्टूबर में दाम गिरने लगे।
25 प्रतिशत रह गई थी सेल
लॉकडाउन के दौरान सेल 25 प्रतिशत रह गई थी। अब भी डीजल की 50 और पेट्रोल की 80 प्रतिशत ही सेल है। अभी रोज 4 हजार किलोलीटर डीजल और 3400 किलो लीटर पेट्रोल बिक रहा है। जबकि पहले 15 हजार किलो लीटर डीजल व 4200 किलोलीटर पेट्रोल की बिक्री जिले के 120 पम्पों पर हो रही थी।
-----
हर वर्ग परेशान
देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे उछाल से समाज का हर वर्ग खासा प्रभावित है। लगातार दाम बढऩे से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। व्यापारियों की माने तो सरकार की ओर से समय रहते राहत प्रदान नहीं कराई गई तो आगामी समय में माल भाड़ों में वृद्धि के साथ दैनिक उपयोगी खाद्य पदार्थो की कीमतों में ओर वृद्धि को नकारा नहीं जा सकता है। ऐसे में आमजनों की जेबों पर ओर आर्थिक भार बढऩे की पूरी संभावना है। इतना ही नहीं डीजल के दामों में लग रही आग से जिले के खेतीहर किसान भी खासे परेशान हैं।
---
जीएसटी के दायरे में लाने पर कम हो सकती है कीमत
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सदस्य महेन्द्र नाहर का कहना है कि सरकार बेजवह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है। कोरोना में सरकार की आय कम हो गई थी। इसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। टेक्स के अलावा पेट्रोल पर 1500 रुपए प्रति किलो लीटर व डीजल पर 1750 रुपए प्रति किलो लीटर की दर से सेस लिया जाता है। इसके अलावा पेट्रोल पर केन्द्र का और राज्य का 28 फीसदी वैट होता है। डीजल पर सेंटर का 31 और राज्य का 38 फीसदी वैट है। जीएसटी में लाने पर रेट कम हो सकती है।
-----
ऐसे बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमत
महीना पेट्रोल डीजल
मार्च -2020 72.72 66.54
अप्रेल 75.73 69.42
मई 76.85 69.95
जून 77.97 70.49
जुलाई 87.71 81.46
अगस्त 87.76 82.75
सितम्बर 89.53 82.85
अक्टूबर 88.45 79.76
नवम्बर 88.45 79.47
दिसम्बर 89.78 81.61
जनवरी.2021 91.24 83.20
फरवरी 92.67 84.78
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज