scriptअंतिम संस्कार से पहले मोक्षधाम में लगाए पौधे | Plants planted in Mokshadham before funeral in bhilwara | Patrika News

अंतिम संस्कार से पहले मोक्षधाम में लगाए पौधे

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 14, 2019 05:08:12 pm

Submitted by:

Durgeshwari

बदनोर. भीलवाड़ा जिले के शम्भूगढ़ कस्बावासियों ने गांव के सामाजिक कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार से पहले शनिवार को मोक्षधाम में उनकी याद में पौधा रोपा। उनकी याद को पौधे के रूप में संजोते हुए मौजूद सभी भाव विह्वल हो गए। पौधरोपण राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान की प्रेरणा से किया गया।

Plants planted in Mokshadham before funeral in bhilwara

Plants planted in Mokshadham before funeral in bhilwara

बदनोर. भीलवाड़ा जिले के शम्भूगढ़ कस्बावासियों ने गांव के सामाजिक कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार से पहले शनिवार को मोक्षधाम में उनकी याद में पौधा रोपा। उनकी याद को पौधे के रूप में संजोते हुए मौजूद सभी भाव विह्वल हो गए। पौधरोपण राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान की प्रेरणा से किया गया।
कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता सोहनसिंह रावणा राजपूत 90 वर्षीय की मृत्यु शुक्रवार को हुई। उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह मोक्षधाम में किया गया। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों को राजस्थान पत्रिका का हरियाळो राजस्थान अभियान याद आया। उन्होंने स्वर्गीय सोहन सिंह की याद में मोक्षधाम में पौधा लगाने की बात कही। लोगों ने तुरन्त पौधा लगाने का निर्णय लिया। सभी ने नम आंखों से नीम व गुलमोहर का पौधा रोपा।
वहां उपस्थित सभी लोगों ने यह निर्णय लिया कि अब से किसी भी अंतिम संस्कार के मौके पर उस व्यक्ति की याद में पांच पौधे लगाए जाएंगे। उन पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी उस परिवार विशेष की रहेगी। इस मौके पर स्वर्गीय सोहनलाल के परिवार जन सहित सरपंच पृथ्वीराज मेवाड़ा, नरेश कुमार साण्ड, कैलाश चन्द्र सूटवाल, दीपक कुमार सेन, मुकेश सोनी, प्रवीण कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो