भीलवाड़ा

खिलाड़ी हार-जीत से न हो निराश-विधायक खण्डेलवाल

भीलवाड़ा के 6 तैराकों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन

भीलवाड़ाNov 12, 2019 / 03:25 am

rajesh jain

खिलाड़ी हार-जीत से न हो निराश-विधायक खण्डेलवाल

काछोला (भीलवाड़ा)।
खिलाड़ी हार जीत से निराश नहीं हो, निरंतर संघर्ष करते रहे। एक न एक दिन विजय जरूर प्राप्त होगी। संघर्ष करने वालों की कभी हार नहीं होती है। निरन्तर प्रयास करने वाले ही सफल होते हैं। प्रयास करना प्रत्येक खिलाड़ी का कर्तव्य है। यह बात मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने सोमवार को जस्सू जी का खेड़ा (आमली) में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में कही।
स्वागत आयोजक समिति के बबलू सिंह शक्तावत ने किया। इस अवसर पर सरपंच भोज लाल धाकड़, रलायता सरपंच महावीर मीणा, भागचंद जैन, बबलू सिंह शक्तावत आदि मौजूद थे। विजेता टीम जस्सूजी का खेड़ा को 11हजार नकद व प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व उपविजेता टीम को नगद पांच हजार रुपए आयोजक समिति ने प्रदान की।
शाहपुरा. तैराकी की 65वीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले के ६ खिलाडिय़ों का चयन हुआ। भीलवाड़ा जिला तैराकी संघ के सदस्य प्रताप सिंह राणावत ने बताया कि 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता हाल ही में कोटा में हुई। जिसमें भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के यशस्वी राणावत, नोरिन रंगरेज, विनय सुवालका, रवि आचार्य, मोइन खान, अनवर अंसारी छात्र-छात्रा खिलाडिय़ों ने स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में चयन हुआ। सभी खिलाड़ी १7 से 22 नवम्बर तक दिल्ली मेंहोने वाली राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Home / Bhilwara / खिलाड़ी हार-जीत से न हो निराश-विधायक खण्डेलवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.